(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs RCB: पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर ने बनाए 157 रन, प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लेकर पलटा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर 2 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर 2 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं. राजस्थान को इस मैच को जीतने के लिए अब 158 रन बनाने होंगे.
बैंगलोर के लिए रजत ने एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका अदा की और 42 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. उनके अलावा मैक्सवेल ने भी 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्का लगाया.वहीं, राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. उनके अलावा मैकॉय ने भी 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
बैंगलोर की शुरुआत रही ख़राब
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली 7 रन बना कर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद पिछ्ले मैच में शतक बनाने वाले रजत पाटीदार और फाफ ने टीम को संभाला. दोनों ने 70 रन की साझेदारी की. इस दौरान खतरनाक होती इस साझेदारी को मैककॉय ने तोड़ा. उन्होंने फाफ को 25 रन पर आउट किया.
रजत ने संभाली पारी
उनके आउट होने के बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान मैक्सवेल ने तेज़ी से रन बनाए. वो तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद रजत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद वो ज्यादा नहीं रुक सके और 58 रन बना कर अश्विन आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद महिपाल और कार्तिक ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि महिपाल कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 8 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कार्तिक भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बना कर वापस लौट गए. उनके आउट होने के बाद फैंस को हसरंगा से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद शाहबाज़ ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. उन्होंने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए. इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से कोई भी साथ नहीं मिल रहा था. जिस वजह से बैंगलोर की टीम 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा