RR vs RCB Interesting Stats: IPL में आज (23 अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों का पिछला हेड टू हेड रिकॉर्ड तो लगभग बराबरी का रहा ही है, साथ ही इस सीजन में यह दोनों टीमें अच्छी लय में भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा इन टीमों के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का आमना-सामना भी दिलचस्प रहा है. एक ओर जहां राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर हावी रहे हैं तो दूसरी ओर RCB के स्पिनर हसरंगा का रिकॉर्ड राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के खिलाफ लाजवाब रहा है. 10 दिलचस्प फैक्ट्स...


1. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विराट कोहली को IPL में सबसे ज्यादा बार (7) आउट किया है.
2. RCB स्पिनर वानिंदू हसरंगा ने RR कैप्टन संजू सैमसन को महज 34 गेंदों में 6 बार पवेलियन भेजा है.
3. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने RCB कप्तान डुप्लेसिस के खिलाफ 71 गेंदों में महज 76 रन खर्च किए हैं और तीन बार आउट किया है.
4. ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड कोहली के खिलाफ भी अच्छा है. बोल्ट ने कोहली के सामने कुल 51 गेंद फेंकी है और केवल 60 रन दिए हैं.
5. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में महज 4.78 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 6 विकेट चटकाए हैं.
6. RCB के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में 5.58 की इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की है और 5 विकेट लिए हैं.
7. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने RCB के खिलाफ पिछली 14 पारियों में 153.16 के स्ट्राइक रेट से 412 रन जड़े हैं.
8. साल 2019 से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए युजवेंद्र चहल मुसीबत बने हुए हैं. उन्होंने इस दौरान 67 मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने 7.29 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 67 विकेट भी चटकाए हैं.
9. युजवेंद्र चहल के नाम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा IPL विकेट (51) दर्ज है. आज का मैच इसी मैदान पर खेला जाना है.
10. इस IPL सीजन की सबसे बड़ी चार साझेदारियां डुप्लेसिस के नाम है. उन्होंने दो बार कोहली और दो बार मैक्सवेल के साथ ये साझेदारियां की हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास