Watch: चीते की तरह डाइव लगाकर कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख कहेंगे वाह
Virat Kohli Catch Video: विराट कोहली के इस हैरतअंगेज़ कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli Unbelievable Catch Video: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही विराट कोहली का बल्ला न चला हो, लेकिन उनका कैच चर्चा में बना हुआ है. कोहली ने इस मैच में ट्रेंट बोल्ट का कैच चीते की तरह डाइव लगाकर पकड़ा. कोहली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, 18वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर करीब 15 कदम दूर खड़े विराट कोहली ने ट्रेंट बोल्ट का शानदार कैच पकड़ा. कोहली के इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह जाता है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. कोहली के इस कैच के बाद उनका रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है.
Whaaaaa🔥
— Vashi....🔰 (@VamshiVirat22) April 26, 2022
.
What a catch By @imVkohli 😎 pic.twitter.com/rXHptAe70X
फिर नहीं चला विराट का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहली ने अपने बैटिंग पॉजिशन में बदलाव किया, लेकिन किस्मत नहीं बदला. इस मैच में कोहली महज 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर रियान पराग के हाथों में कैच थमा बैठे. IPL 2022 सीजन में विराट कोहली बल्लेबाजी में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहली ओपनर के तौर पर मैदान में आए, लेकिन सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे.
RCB के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ऑलराउंडर रियान पराग ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनेंदू हसरंगा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हर्षल पटेल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें...
क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब
RCB vs RR: राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान पराग ने दमदार पारी खेल पलटा मैच