RR vs RCB: बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया, जयपुर में 112 रनों से दर्ज की जीत

RR vs RCB IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराया. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाए.

ABP Live Last Updated: 14 May 2023 06:29 PM
RR vs RCB: बैंगलोर ने राजस्थान को बुरी तरह हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 59 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. आईपीएल के इस सीजन में यह सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाए. जबकि पर्नेल ने 3 विकेट झटके. ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को भी दो-दो विकेट मिले.


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को लगा 8वां झटका, हेटमायर आउट

राजस्थान रॉयल्स का 8वां विकेट गिरा. शिमरोन हेटमायर 19 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 9.5 ओवरों में 59 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 61 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को लगा 7वां झटका

राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले आउट हुए. टीम ने 8 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए हैं. राजस्थान को जीत के लिए 72 गेंदों में 122 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को लगा छठा झटका

राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्रेसवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 7 ओवरों में 31 रन बनाए हैं. राजस्थान को जीत के लिए 78 गेंदों में 141 रनों की जरूरत है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को लगा पांचवां झटका

राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा. जो रूट 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पर्नेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 5.3 ओवरों में 28 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 85 गेंदों में 144 रनों की जरूरत है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को लगा चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्रेसवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब शिमरोन हेटमायर बैटिंग करने पहुंच हैं. 

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 4 ओवरों में बनाए 19 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 19 रन बनाए. जो रूट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल ने 4 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 12 रनों की साझेदारी हुई है. राजस्थान को पर्नेल ने 2 विकेट दिलाए हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 3 ओवरों में बनाए 16 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए. जो रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RR vs RCB Live Score: 2 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 11 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. जो रूट 1 और देवदत्त पद्दिकल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को अभी 18 ओवरों में जीत के लिए 161 रनों की दरकार है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को 7 के स्कोर पर लगा तीसरा झटका

172 रनों के पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स की बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली है. टीम को 7 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा है. सैमसन को वेन पर्नेल ने अपना शिकार बनाया है.

RR vs RCB Live Score: जॉस बटलर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को 6 के स्कोर पर दूसरा झटका जॉस बटलर के रूप में लगा है. बटलर बिना खाता खोले वेन पर्नेल की गेंद पर आउट हुए. अब संजू सैमसन का साथ देने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जो रूट उतरे हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 1 के स्कोर पर गंवा दिया अपना पहला विकेट

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को 1 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. जायसवाल बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार बने. अब बटलर का साथ देने मैदान पर कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने दिया 172 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाए. अनुज रावत 11 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के लिए एडम जाम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए. संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया.


इनिंग्स ब्रेक. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 19 ओवरों में बनाए 153 रन

आरसीबी ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. अनुज रावत 6 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रेसवेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 18 ओवरों में बनाए 143 रन

आरसीबी ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 143 रन बनाए. ब्रेसवेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अनुज रावत ने 3 गेंदों में 6 रन बनाए हैं. 

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने बैंगलोर को दिया पांचवां झटका

आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 33 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 17.3 ओवरो में 137 रन बनाए हैं. संदीप का इस मैच में यह पहला विकेट रहा.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी के लिए मैक्सवेल का शानदार अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक पूरा किया. वे 31 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. आरसीबी ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को लगा चौथा झटका, कार्तिक जीरो पर आउट

आरसीबी का चौथा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले आउट हुए. कार्तिक को भी जाम्पा ने ही शिकार बनाया. टीम ने 15.3 ओवरों में 120 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए जाम्पा दो विकेट ले चुके हैं. इससे पहले आसिफ ने 2 विकेट लिए थे.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा तीसरा झटका

आरसीबी का तीसरा विकेट महिपाल लोमरोर के रूप में गिरा. वे 1 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद का शिकार बने. टीम ने 15.1 ओवर में 120 रन बनाए हैं. अब दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए पहुंचे हैं.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका

फाफ डु प्लेसिस अर्धशतक के बाद आउट हुए. उन्होंने 44 गेंदों में 55 रन बनाए. आरसीबी ने 14.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. मैक्सवेल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. महिला लोमरोर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

RCB vs RR Live Score: फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक

फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक पूरा किया. वे 41 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 14.2 ओवरों में 115 रन बनाए हैं. मैक्सवेल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs RR Live Score: डुप्लेसिस-मैक्सवेल ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 14 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. डुप्लेसिस 45 रन और मैक्सवेल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs RCB Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे डुप्लेसिस

आरसीबी ने 12 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. डुप्लेसिस अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने 37 गेंदों में 42 रन बनाए हैं. मैक्सवेल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 10 ओवरों में बनाए 78 रन

आरसीबी ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. डुप्लेसिस 30 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 8 ओवरों में बनाए 61 रन

आरसीबी ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. डुप्लेसिस 26 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्लेन मैक्सेवल ने 3 गेंदों में 8 रन बनाए हैं.

RR vs RCB Live Score: बैंगलोर को लगा पहला झटका

बैंगलोर का पहला विकेट गिरा. विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें केएम आसिफ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली और डुप्लेसिस के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. आरसीबी ने 7 ओवरों के बाद 50 रन बनाए.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी की धीमी शुरुआत, राजस्थान को विकेट की तलाश

आरसीबी ने 5 ओवरों के बाद 34 रन बनाए. कोहली 15 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 15 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान का कोई भी गेंदबाज अभी तक विकेट लेने में सफल नहीं हो सका है. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 4 ओवरों में बनाए 29 रन

आरसीबी ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए. विराट कोहली 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 2 ओवरों के बाद बनाए 12 रन

आरसीबी ने 2 ओवरों के बाद 12 रन बनाए. कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. राजस्थान के लिए दूसरा ओवर एडम जाम्पा ने किया. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने पहले ओवर में बनाए 9 रन

आरसीबी ने पहले ओवर में 9 रन बनाए. विराट कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस ने 2 रन बनाए हैं. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी के लिए कोहली-डुप्लेसिस कर रहे हैं ओपनिंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को पहला ओवर सौंपा है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

RR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी होम ग्राउंड पर पहले बॉलिंग के लिए उतरेंगे.

RR vs RCB Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इस मुकाबले का दोपहर 3.30 से आगाज होगा. जबकि टॉस दोपहर 3 बजे होगा. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023 Match 60: आज के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब दोनों के बीच मैच हुआ था तो राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में आरसीबी आज पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 


राजस्थान बनाम बैंगलोर हेड टू हेड


राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं. वहीं आज का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं. इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं. 


पिच रिपोर्ट 


जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल 2023 में कुछ मुश्किल वेन्यू में से एक रहा है. यहां ज़्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं. इस मैदान पर ओस दूसरी पारी में अहद किरदार अदा करती है. यहां का आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो अधिक्तर टीमों ने चेज़ करते हुए जीत दर्ज की है. ऐसे में कोई भी टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी. 


मैच प्रीडिक्शन


वहीं राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के प्रीडिक्शन की बात करें, तो दोनों ही टीमें आईपीएल में लगभग बराबर दिखी हैं. कुल 28 बार आमने-सामने में आरसीबी ने 14 और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं. इस हिसाब से बैंगलोर का पलड़ा कुछ भारी दिखाई देता है. 


इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए कुल 7 मैचों में राजस्थान ने 4 और आरसीबी ने 3 जीत अपने नाम की हैं. इन आंकड़ो को देख राजस्थान आगे दिखाई देती है. वहीं इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की थी. ऐसे में इस मैच में होम ग्राउंड को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की जीत संभावना प्रबल दिख रही है. 


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स


राजस्थान-बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए, तो मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में की जाएगी. 


राजस्थान और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन


राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.