RR vs RCB 2024 IPL Eliminator: बारिश की वजह से धुला एलिमिनेटर मैच तो क्या होगा? जानें सुपर ओवर का नियम
RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: राजस्थान और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद में आयोजित होगा. अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसको लेकर कई नियम हैं.

RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: राजस्थान और बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या होगा? आईपीएल ने इसको लेकर कई नियम बनाए हैं. नियमों के मुताबिक सुपर ओवर करवाया जा सकता है. अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो एक अलग तरह का नियम बनाया गया है. अगर बुधवार शाम अहमदाबाद के मौसम को देखें तो बारिश की संभावना नहीं है.
दरअसल आईपीएल 2024 में बारिश की वजह से कुछ मैच रद्द हो चुके हैं. आईपीएल के पिछले सीजन का फाइनल मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. यह मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. लिहाजा इसे रिजर्व डे के दिन खेला गया था. एलिमिनेटर मैच को लेकर आईपीएल का क्या नियम है. इसे यहां समझिए.
प्लेऑफ मुकाबलों को मिलेंगे 120 मिनट अतिरिक्त -
अगर मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो यह बिना ओवरों की कटौती के 120 मिनट की देरी से खेला जा सकता है. यह करीब 2 घंटे होंगे. अगर राजस्थान और बैंगलोर के मैच में बारिश हुई तो यह रात 9.40 बजे भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन अगर इससे ज्यादा देरी हुई तो ओवरों की कटौती होगी.
बारिश ने डाली बाधा तो होगा सुपर ओवर -
अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसके लिए सुपर ओवर तय किया गया है. आरसीबी और राजस्थान के बीच सुपर ओवर होगा. इसे जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को बाहर होना होगा.
सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो कौन जाएगा आगे -
अगर सुपर ओवर की भी स्थिति नहीं रही तो राजस्थान रॉयल्स को फायदा मिल जाएगा. आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर बारिश की वजह से सुपर ओवर भी न हो सका तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में जगह मिल जाएगी. उसे विजेता माना जाएगा.
पॉइंट्स टेबल में आरसीबी से ऊपर है राजस्थान -
अगर आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में देखें संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान तीसरे नंबर पर है. उसने 14 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. उसके पास 17 पॉइंट्स हैं. वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर है. उसने 14 मैच खेले हैं और 7 जीते हैं. इसके साथ ही 7 मैचों में हार का सामना किया है. उसके पास 14 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: क्या हुआ था, जब आखिरी बार भिड़े थे बेंगलुरु-राजस्थान; विराट कोहली ने लूटी थी महफिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

