RR vs RCB: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के साथ ही अब राजस्थान ने भी फाइनल का टिकट कटा लिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.


ऐसा करने वाले इकलौते विदेशी


आज के मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन का चौथा शतक जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह अब आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 4 शतक जड़े थे. इस सीजन उन्होंने 973 रन बनाए थे. कोहली ने आईपीएल 2016 में 7 अर्धशतक भी जड़े थे. आईपीएल के इतिहास में चार शतक जड़ने वाले जोस बटलर इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
क्रिस गेल- 6 शतक
विराट कोहल/जोस बटलर- 5 शतक
शेन वॉटशन, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल- 4 शतक


एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
4 शतक: विराट कोहल (IPL 2016)
4 शतक: जोस बटलर (IPL 2022) *
3 शतक: माइकल क्लिंगर (T20 Blast 2015)


आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
122 रन: वीरेंद्र सहवाग, PBKS v CSK 2014 (Q2)
117*: शेन वॉटसन, CSK v SRH 2018 (Final)
115*: ऋद्धिमान साहा, PBKS v KKR 2014 (Final)
113: मुरली विजय, CSK v DC 2012 (Q2)
112*: रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022 (Eliminator)
106*: जोस बटलर, RR vs RCB 2022 (Q2)


ये भी पढ़ें...


Brendon McCullum ने चार्ज संभालते ही इंग्लैंड टेस्ट टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, स्टोक्स की कप्तानी पर कही ये बात


IPL 2022: क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, फाइनल मैच में होगा रंगा-रंग कार्यक्रम