RR vs RCB IPL Eliminator: राजस्थान ने जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, RCB को 4 विकेट से हराया
RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में 4 विकेट से हरा दिया. आरसीबी इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान इस जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. अब उसका 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा. आरसीबी ने एलिमिनेटर में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आरसीबी के लिए कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए. महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में रजत पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए सिराज ने 2 विकेट लिए. फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया.
राजस्थान के लिए यशस्वी ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन बनाए. रियान पराग ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए. हेटमायर ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. संजू सैमसन ने 17 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए आवेश खान ने 3 विकेट लिए. बोल्ट, संदीप और चहल ने 1-1 विकेट लिया. अश्विन को दो विकेट मिले.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सिराज ने एक और विकेट दिला दिया है. शिमरोन हेटमायर 14 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने शानदार कैच लपका. मुकाबला अब और ज्यादा रोचक हो गया है.
राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए.
मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आरसीबी को अहम मोड़ पर विकेट दिलाया. रियान पराग 26 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. रियान पराग को सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
राजस्थान को जीत के लिए 16 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. टीम ने 17.2 ओवरों में 157 रन बनाए हैं. राजस्थान ने पांच विकेट गंवाए हैं.
राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए हैं. हेटमायर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
राजस्थान ने एक ही ओवर में गेम कब्जे में ले लिया है. आरसीबी की ओर से 16वां ओवर कैमरून ग्रीन ने किया. उन्होंने इस ओवर में 17 रन दिए. हेटमायर ने एक छक्का लगाया. पराग ने एक छक्का और एक चौका लगाया.
राजस्थान ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 143 रन बनाए. रियान 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 30 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए हैं. रियान पराग 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी की ओर से यह ओवर सिराज ने किया. उन्होंने 11 रन दिए.
ओह...कमाल हो गया है. राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल रन आउट हुए. विराट कोहली ने बाउंड्री के पास से रॉकेट की रफ्तार से थ्रो फेंका. गेंद ग्रीन के पास पहुंची. उन्होंने बिना गलती के रन आउट कर दिया.
राजस्थान ने 13.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए.
रियान पराग ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वे 12 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. जुरेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है. रियान पराग 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा, ग्रीन और फर्ग्यूसन 1-1 विकेट ले चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 छक्का लगाया. सैमसन को कर्ण शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
राजस्थान ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए.
राजस्थान का एक और अहम विकेट गिरा. यशस्वी जयसवाल 30 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके लगाए. यशस्वी को ग्रीन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
राजस्थान ने 9.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए.
राजस्थान ने 8वें ओवर से 10 रन बटोरे. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल 26 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को एक मात्र विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने दिलाया है.
राजस्थान के लिए यशस्वी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 5 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 109 रन बनाए हैं. राजस्थान ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बना लिए हैं.
आरसीबी को लॉकी फर्ग्यूसन ने पहला विकेट दिलाया. उन्होंने कैडमोर को चलता किया. कैडमोर 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए.
राजस्थान ने 5.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए. यशस्वी 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैडमोर 14 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए. यशस्वी 15 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. कोडमोर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने यश दयाल के ओवर में चार चौके लगाए. यशस्वी 12 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोडमोर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 22 रन बनाए.
राजस्थान ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए. यशस्वी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैडमोर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने यश दयाल को तीसरा ओवर सौंपा है.
पहला ओवर स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह ने किया. ओवर में केवल 2 रन आए. फाफ डु प्लेसिस और कर्ण शर्मा की फील्डिंग देखने लायक रही. जायसवाल और कैडमोर, दोनों ने एक-एक रन बना लिया है.
आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. कैमरून ग्रीन ने 27 रनों की पारी खेली. रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्वप्निल सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने 4 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और चहल ने 1-1 विकेट लिया.
आवेश खान ने पारी का तीसरा विकेट झटका. उन्होंने महिपाल लोमरोर को शिकार बनाया. लोमरोर 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए.
आरसीबी का छठा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा. वे 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें आवेश खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आवेश का इस पारी में यह दूसरा विकेट है.
आरसीबी ने 18.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए.
आरसीबी का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए. लोमरोर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए. महिपाल लोमरोर 10 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान के लिए चहल ने 4 ओवरों में 1 विकेट लिया है. उन्होंने 43 रन दिए हैं.
आरसीबी ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए हैं. महिपाल लोमरोर 7 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के लगाए हैं. दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी की पारी के अब 4 ओवर बचे हैं.
आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा. रजत पाटीदार एक अहम पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. पाटीदार को आवेश खान ने शिकार बनाया.
आरसीबी ने 14.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 122 रन बनाए.
आरसीबी ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. रजत पाटीदार 20 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. महिपाल लोमरोर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें अश्विन ने चलता किया. आरसीबी बैकफुट पर है. टीम ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. रजत पाटीदार 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. महिपाल लोमरोर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन 21 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. ग्रीन को अश्विन ने चलता किया.
आरसीबी ने 12.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए.
12वें ओवर में आवेश खान ने 14 रन दिए. इस ओवर में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने एक-एक चौका लगाया. 12 ओवर में RCB ने 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. ग्रीन ने 26 और पाटीदार ने 15 रन बना लिए हैं.
11वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए. ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने 6 रन के स्कोर पर रजत पाटीदार का कैच छोड़ा. इस ओवर से 6 रन आए. कैमरन ग्रीन अभी 20 रन और रजत पाटीदार 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. ग्रीन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी के लिए रजत पाटीदार 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. आरसीबी ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए.
अगर कोहली के आईपीएल प्लेऑफ के परफॉर्मेंस को देखें तो वे 15 पारियों में 341 रन बना चुके हैं. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं.
राजस्थान ने युजवेंद्र चहल को आठवां ओवर सौंपा. उन्होंने आते ही बड़ा शिकार जाल में फंसा लिया. चहल ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
आरसीबी कमबैक की कोशिश में है. टीम ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं. विराट कोहली 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान की ओर से यह ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया. उन्होंने 6 रन दिए.
विराट कोहली ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आईपीएल में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. वे 19 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए.
आखिरकार ट्रेंट बोल्ट ने कर दिखाया. वे पहले ओवर से ही दबाव बनाने की कोशिश में थे. बोल्ट ने पारी के पांचवें ओवर में राजस्थान को बड़ा विकेट दिलाया. फाफ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वे कैच आउट हो गए. रोवमैन पॉवेल ने उनका कैच लिया. कैमरून ग्रीन बैटिंग करने पहुंचे हैं.
आरसीबी ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए.
राजस्थान ने पारी का चौथा ओवर आवेश खान को सौंपा. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की मेहनत पर पानी फेर दिया. आरसीबी के बल्लेबाजों ने इस ओवर से 17 रन बटोरे. कोहली ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. वहीं डुप्लेसिस ने 2 चौके लगाए.
आरसीबी ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 34 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से तीसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए. उन्होंने फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों को बांधे रखा. कोहली और डु प्लेसिस ने इस ओवर से सिर्फ 3 रन बटोरे. कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. डु प्लेसिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए.
आरसीबी के बल्लेबाज असली रूप में आ गए हैं. कोहली और डु प्लेसिस ने मौका मिलते ही बाउंड्री जड़ी. राजस्थान ने दूसरा ओवर संदीप शर्मा को सौंपा. संदीप ने शुरुआती दो गेंदें काफी अच्छी कीं. लेकिन कोहली ने अगली ही गेंद चौका जड़ दिया. वहीं डु प्लेसिस ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया.
आरसीबी ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए.
राजस्थान की काफी अच्छी शुरुआत हुई है. ट्रेंट बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने कोहली और डु प्लेसिस के इरादों पर पानी फेर दिया है. आरसीबी के खिलाड़ी पहले ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. टीम ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए. कोहली और डुप्लेसिस 1-1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने पहुंचे हैं. राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है. मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाला है.
राजस्थान और बैंगलोर के मैच से ठीक पहले विराट कोहली मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंचे. उनका एक दिलचस्प वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
अगर आरसीबी की बात करें तो उसने पिछले 6 में से 5 मैच पहले बैटिंग करते हुए जीते हैं. आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक जड़ा था. हालांकि आरसीबी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. शिमरोन हेटमायर की एंट्री हुई है. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैदान पर पहुंच गए हैं. दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
राजस्थान और बैंगलोर के मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
नमस्कार, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
RR vs RCB Live Score IPL 2024 Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच बुधवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं बैंगलोर चौथे नंबर पर रही. अब यह मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है. दोनों ही टीमें होम ग्राउंड से दूर हैं. राजस्थान ने लीग मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया था. लेकिन यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा. उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है.
राजस्थान की टीम जोस बटलर के बिना मैदान पर लौटेगी. वे इंग्लैंड लौट चुके हैं. टीम को इसका थोड़ा नुकसान हो सकता है. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ टॉम कोहलर-कैडमोर ओपनिंग कर सकती हैं. टीम ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा था. हालांकि इसके बावजूद आरसीबी जीत नहीं पायी थी. लेकिन अहमदाबाद में उसके लिए रास्ता आसान नहीं होगा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी उसे कड़ी टक्कर दे सकती है.
आरसीबी की सीजन में शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन टीम ने दमदार कमबैक किया. उसने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. आरसीबी के साथ अच्छी बात यह है कि उसके खिलाड़ी फॉर्म में है. विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा था. कोहली ने इस मैच में नाबाद 113 रन बनाए थे. उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कोहली एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. टीम को फाफ डु प्लेसिस से भी उम्मीद होगी.
राजस्थान-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -