RR vs RCB, IPL 2023, Rajasthan Royals: आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. फाफ और मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाया. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी ने 112 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया. बैंगलोर की यह इस सीजन छठी जीत है. RR के चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके. वहीं शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली. 


बनाए ये शर्मनाम रिकॉर्ड


इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 59 रन आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा सबसे कम इनिंग टोटल है. इससे पहले 2009 में भी राजस्थान आरसीबी के खिलाफ 58 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं आईपीएल इतिहास में अगर सबसे कम इनिंग टोटल की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. आईपीएल 2017 में आरसीबी ने कोलकाता के खिलाफ 49 रन बनाए थे. इससे पहले आईपीएल 2009 में राजस्थान आरसीबी के खिलाफ 58 रन पर सिमट गई थी.


राजस्थान के लिए सबसे कम इनिंग टोटल


58 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, केप टाउन, 2009
59 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर, आज
81 बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता, 2011
85 बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, शारजाह, 2021


आईपीएल में सबसे कम इनिंग टोटल


49 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता, 2017
58 - राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, केप टाउन, 2009
59 - राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर, आज
66 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली, 2017


ये भी पढ़ें: 


RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स को घर में ही मिली शर्मनाक हार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों से दर्ज की जीत


IPL 2023: 'अब लोग नहीं कहेंगे कि देविशा आई थी, इसलिए शतक नहीं लगा पाया', सूर्या ने दिया ट्रोलर्स को जवाब