Qualifier 2: राजस्थान के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं फाफ डु प्लेसिस, मैच के बाद बताया कहां हुई गलती
Faf du Plessis ने इस सीजन के सबसे यादगार पल को याद करते हुए कहा कि मुंबई और दिल्ली के बीच जब मैच हो रहा था. उस दौरान फैंस RCB-RCB चिल्ला रहे थे. इस दौरान हम भावुक हो गए थे.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2: जोस बटलर (Jos Buttler) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के क्वालीफायर-2 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. वहीं, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswa) ने भी 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली.
जोस बटलर का आईपीएल सीजन में यह चौथा शतक था. शानदार बल्लेबाजी के लिए बटलर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इस जीत के साथ राजस्थान फाइनल में पहुंच गई है और अब वह गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी, जिनका मुकाबला रविवार को (29 मई) होगा. इस मैच में हार के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी ज्यादा निराश नजर आए.
फाफ ने बताई गलती
हार के बाद बात करते हुए फाफ ने कहा कि पहली इनिंग में हमे लगा था कि हमने कुछ कम रन बनाए हैं. इस पिच पर शुरुआत के तीन-चार ओवर काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थे. शुरुआत के 6 ओवर टेस्ट मैच की तरह लग रहे थे. हालांकि बाद में बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया था. इस पर पिच पर 180 रन का स्कोर बन सकता था.
'मुझे गर्व है'
इस सीजन में टीम के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि RCB के लिए ये शानदार सीजन रहा है. मुझे मेरी टीम पर गर्व है. ये मेरा पहला सीजन था. हम जहां भी जाते थे, हमे फैंस का सपोर्ट मिलता था. हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारे लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हर्षल ने अच्छा किया है, इसके अलावा DK भी शानदार रहे हैं.
'भारत का भविष्य उज्ज्वल है'
टीम के फ्यूचर को लेकर बात करते हुए फाफ ने कहा कि हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है. हम तीन साल की प्लानिंग करके चल रहे हैं. ये खिलाड़ी शुरुआत में पूरी तरह से नए होते हैं. लेकिन वो सुपरस्टार बन सकते हैं. हमने देखा है कि कैसे रजत ने खुद को साबित किया है. भारत टीम का भविष्य काफी ज्यादा उज्ज्वल है. आप आईपीएल से ही भारत की तीन टीमों का चयन कर सकते हैं.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा