RR vs RCB Qualifier 2: फैंस का दिल टूटा! नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सामने आए ऐसे रिएक्शन
Virat Kohli RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे क्वालीफायर में महज 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है.
Virat Kohli Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2 IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. इसमें बैंगलोर की टीम पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. कोहली के आउट होते ही उनके फैंस का दिल टूट गया. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली और डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया. वे कैच आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई मीम्स शेयर किए हैं. वहीं फैंस कोहली के आउट होने से दुखी भी हुए हैं.
गौरतलब है कि कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा. वे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 30 रन बनाए और पवेलियन लौट गए.
#ViratKohli pic.twitter.com/NEfnulbADI
— Shivani (@meme_ki_diwani) May 27, 2022
Kohli as a opening batsman :#RRvsRCB • #ViratKohli pic.twitter.com/ADjZzJq6O6
— 𝗝 𝗔 𝗔 𝗟 𝗥 𝗔 𝗔 (@Master0fficial) May 27, 2022
#RCBvRR
— RAHUL (@iits_Motivation) May 27, 2022
“Sometimes you have to get knocked down lower than you have ever been to stand back up taller than you ever were.”#ViratKohli𓃵#ViratKohli #RCBvRR pic.twitter.com/aQHu675v2a
Very nice shot Virat Kohli💯❤️ but our hearts is break down💔#ViratKohli pic.twitter.com/0g2XuYsWJ4
— Viratians™ (@vira_tians) May 27, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022: फैंस ने इस टीम को दिया सबसे पॉपुलर रहने का तमगा, दूसरे नंबर पर रही कोहली की बैंगलोर
IPL: केएल राहुल चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा