Virat Kohli Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2 IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. इसमें बैंगलोर की टीम पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. कोहली के आउट होते ही उनके फैंस का दिल टूट गया. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली और डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया. वे कैच आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई मीम्स शेयर किए हैं. वहीं फैंस कोहली के आउट होने से दुखी भी हुए हैं.


गौरतलब है कि कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा. वे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 30 रन बनाए और पवेलियन लौट गए.


















यह भी पढ़ें : IPL 2022: फैंस ने इस टीम को दिया सबसे पॉपुलर रहने का तमगा, दूसरे नंबर पर रही कोहली की बैंगलोर


IPL: केएल राहुल चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा