(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL RR vs RCB: राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, बटलर ने छक्का जड़कर पूरा किया शतक
RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उसने आरसीबी को हरा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली और जोस बटलर ने शतक लगाए.
LIVE
Background
RR vs RCB Live Score Updates: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार शाम जयपुर में मैच खेला जाएगा. राजस्थान ने आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. वहीं बैंगलोर ने 4 मैच खेलते हुए सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान अब बैंगलोर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है.
राजस्थान और बैंगलोर के बीच अभी तक खेले 30 मैचों में संजू की टीम का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं. वहीं बैंगलोर ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच ऐसे रहे जिनका नतीजा नहीं निकल पाया. अब एक बार फिर से दोनों टीमें लड़ने के लिए तैयार हैं.
राजस्थान की टीम प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. रियान पराग इस मुकाबले में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. शिमरोन हेटमायर भी कमाल दिखा सकते हैं. युजवेंद्र चहल और आवेश खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राजस्थान की टीम शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.
आरसीबी ने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और इस दौरान तीन मैचों में हार का सामना किया है. उसे लखनऊ, कोलकाता और चेन्नई ने हराया है. आरसीबी ने अभी तक एक मात्र मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता है. उसने पंजाब को 4 विकेट से हराया था. अब वह राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
राजस्थान और बैंगलोर के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी की लगातार तीसरी हार
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. जोस बटलर ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए बटलर और सैमसन ने दमदार प्रदर्शन किया. बटलर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सैमसन ने 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए रीस टॉप्ले ने 2 विकेट लिए. यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए. कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार रही. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए थे. नांद्रे बर्गर को 1 विकेट मिला था.
अब मुलाकात होगी अगले मुकाबले में. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 1 रन की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 1 रन की जरूरत है. बटलर 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
RCB vs RR Live Score: रोमाचंक मोड़ पर मुकाबला, राजस्थान को 9 रनों की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हेटमायर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत
राजस्थान ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बना लिए हैं. अब उसे 18 गेंदों में 14 रनों की जरूरत है. बटलर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
RR vs RCB Live Score: राजस्थान को चौथा झटका, ध्रुव आउट
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल सस्ते में आउट हो गए. वे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ध्रुल को टॉप्ले ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को अब जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने 164 रन बना लिए हैं.