IPL RR vs RCB: राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, बटलर ने छक्का जड़कर पूरा किया शतक

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उसने आरसीबी को हरा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली और जोस बटलर ने शतक लगाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Apr 2024 11:13 PM
RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी की लगातार तीसरी हार

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. जोस बटलर ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए बटलर और सैमसन ने दमदार प्रदर्शन किया. बटलर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सैमसन ने 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए रीस टॉप्ले ने 2 विकेट लिए. यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.


आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए. कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार रही. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए थे. नांद्रे बर्गर को 1 विकेट मिला था.


अब मुलाकात होगी अगले मुकाबले में. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 1 रन की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 1 रन की जरूरत है. बटलर 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: रोमाचंक मोड़ पर मुकाबला, राजस्थान को 9 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हेटमायर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बना लिए हैं. अब उसे 18 गेंदों में 14 रनों की जरूरत है. बटलर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को चौथा झटका, ध्रुव आउट

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल सस्ते में आउट हो गए. वे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ध्रुल को टॉप्ले ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को अब जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने 164 रन बना लिए हैं. 

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स जीत की ओर बढ़ रही है. अब उसे 24 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए हैं. जोस बटलर 47 गेंदों में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए यश दयाल ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को तीसरा झटका, रियान पराग आउट

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को जीत के लिए 26 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने 15.4 ओवरों में 155 रन बना लिए हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 15 ओवरों में बनाए 152 रन

राजस्थान की पारी के 15 ओवर हो चुके हैं. टीम ने 2 ओवरों के बाद 152 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 30 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है. जोस बटलर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. रियान पराग 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को बड़ा झटका, सैमसन आउट

संजू सैमसन शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. सैमसन ने इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 14.4 ओवरों में 148 रन बनाए हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के बाद 145 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है. संजू सैमसन 40 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर 43 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 8 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 48 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए हैं. बटलर 33 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन 37 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई है.

RR vs RCB Live Score: सैमसन का दमदार अर्धशतक

बटलर के बाद संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़ा. वे 34 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन ने इस पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. राजस्थान ने 11 ओवरों में 109 रन बना लिए हैं. 

RR vs RCB Live Score: बटलर ने जड़ा दमदार अर्धशतक

जोस बटलर ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 30 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान ने 10 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे जोस बटलर

जोस बटलर अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 28 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 24 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. टीम को अब जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान के लिए सैमसन-बटलर की दमदार बैटिंग

राजस्थान के लिए बटलर और सैमसन अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. बटलर 25 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया है. सैमसन 21 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. वे 5 चौके लगा चुके हैं. इन दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है. राजस्थान ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए.

RCB vs RR Live Score: महंगे साबित हुए डागर

आरसीबी के लिए छठा ओवर काफी महंगा साबित हुआ. मयंक डागर ने 20 रन लुटा दिए. बटलर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 6 ओवरों के बाद 54 रन बना लिए हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने 5 ओवरों में बनाए 34 रन

आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी बांध रखा है. हालांकि फिर भी राजस्थान ने पांचवें ओवर में 9 रन बना लिए. राजस्थान ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए हैं. जोस बटलर 19 रन और सैमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान रॉयल्स की धीमी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए. संजू सैमसन 12 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं. जोस बटलर 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी के लिए सिराज ने 1 ओवर में 9 रन दिए हैं. 

RCB vs RR Live Score: राजस्थान के संजू-बटलर कर रहे हैं बैटिंग

राजस्थान रॉयल्स ने 3 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी के लिए तीसरा ओवर टॉप्ले ने किया. उन्होंने इस ओवर में 7 रन दिए.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 2 ओवरों में बनाए 9 रन

राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे ओवर से 8 रन बटोरे. संजू सैमसन ने यश दयाल के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. वे 9 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर अभी भी खाता नहीं खोल पाए हैं. राजस्थान ने 2  ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में गंवाया विकेट

राजस्थान की खराब शुरुआत हुई है. उसने 1 ओवर में 1 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिया. संजू सैमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. आरसीबी ने अब यश दयाल को ओवर सौंपा है.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को पहला झटका, यशस्वी आउट

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा. यशस्वी जायसवाल जीरो पर आउट हुए. उन्हें रीस टॉप्ले ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत हुई है. अब संजू सैमसन बैटिंग करने पहुंचे हैं.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान के लिए बटलर-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने पहुंचे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रीस टॉप्ले को पहला ओवर सौंपा है. यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. राजस्थान की टीम होम ग्राउंड पर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: बैंगलोर ने राजस्थान को दिया 184 रनों का लक्ष्य, कोहली का शतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 183 रन बनाए. उसके लिए विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 113 रन बनाए. कोहली ने इस पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ शतकीय साझेदारी भी बनाई. डुप्लेसिस ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.


राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. नांद्रे बर्गर ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट लिया. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. आवेश खान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटाए.


इनिंग्स ब्रेक.

RCB vs RR Live Score: कोहली ने जयपुर में जड़ा दमदार शतक

विराट कोहली ने जयपुर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. कोहली 67 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. आरसीबी ने 19 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी की पारी का अब आखिरी ओवर बचा है.





RCB vs RR Live Score: शतक के करीब कोहली

विराट कोहली शतक के करीब हैं. उन्होंने 64 गेंदों में 98 रन बना लिए हैं. कोहली ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. आरसीबी ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए हैं. ग्रीन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: आरसीबी को तीसरा झटका, सौरव आउट

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से स्पिन का जादू बिखेरा है. उन्होंने सौरव चौहान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सौरव 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. चहल ने इस पारी में दूसरा विकेट लिया है. आरसीबी ने 17.2 ओवरों में 155 रन बनाए हैं.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 17 ओवरों में बनाए 154 रन

आरसीबी ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 61 गेंदों में 90 रन बनाए हैं. सौरव चौहान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका, मैक्सवेल आउट

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सौरव चौहान बैटिंग करने आए हैं. टीम ने 15 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए. विराट कोहली 53 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. सौरव चौहान 1 रन बना चुके हैं.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका, मैक्सवेल आउट

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सौरव चौहान बैटिंग करने आए हैं. टीम ने 15 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए. विराट कोहली 53 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. सौरव चौहान 1 रन बना चुके हैं.

RR vs RCB Live Score: चहल ने आरसीबी को दिया पहला झटका

युजवेंद्र चहल ने कमाल दिखाते हुए राजस्थान को पहला विकेट दिलाया. उन्होंने डुप्लेसिस को चलता किया. डुप्लेसिस 33 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. डुप्लेसिस का एक कैच ट्रेंट बोल्ड ने छोड़ दिया था. लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए. आरसीबी ने 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए.

RCB vs RR Live Score: डुप्लेसिस-कोहली के बीच आईपीएल की 5वीं शतकीय साझेदारी

आरसीबी के लिए कोहली और डुप्लेसिस कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने 13 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 115 रन बनाए. विराट कोहली 47 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 31 गेंदों में 42 रन बनाकर केल रहे हैं. कोहली और डुप्लेसिस के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों के बीच आईपीएल की यह 5वीं शतकीय साझेदारी हुई है.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. राजस्थान का कोई भी गेंदबाज कोहली और डुप्लेसिस को रोक नहीं पाया है. आरीसीब ने 12 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 107 रन बनाए. डुप्लेसिस 29 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 43 गेंदों में 59 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए रियान पराग ने 1 ओवर में 10 रन दिए हैं. आवेश ने 2 ओवरों में 17 रन दिए हैं.

RR vs RCB Live Score: कोहली का दमदार अर्धशतक

विराट कोहली ने छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. वे 40 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली और डु प्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है. डुप्लेसिस 26 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 11 ओवरों में 98 रन बनाए हैं.

RCB vs RR Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंच कोहली

आरसीबी की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं और एक भी विकेट नहीं गिरा है. टीम ने 88 रन बनाए हैं. डुप्लेसिस 23 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 37 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. वे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.

RCB vs RR Live Score: कोहली के साथ-साथ चल रहा डुप्लेसिस का बल्ला

अब कोहली के साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी चल रहा है. उन्होंने बोल्ट के ओवर में दो छक्के लगाए. आरसीबी ने 9वें ओवर से 15 रन बटोरे. आरसीबी 79 रन बना चुकी है. फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 32 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs RCB Live Score: कोहली-डुप्लेसिस को जोड़ी को नहीं तोड़ पा रहे गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. संजू सैमसन ने 8वां ओवर युजवेंद्र चहल से करवाया. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन भी विकेट नहीं मिला. चहल ने इस ओवर में 4 रन दिए. आरसीबी ने 8 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए. विराट कोहली 37 रन और फाफ डु प्लेसिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: कोहली-डुप्लेसिस के बीच 60 रनों की साझेदारी

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है. इन दोनों ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए हैं. कोहली 28 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 14 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी का स्कोर 50 रनों के पार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 6 ओवरों के बाद 53 रन बनाए हैं. कोहली 25 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 11 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 5 ओवरों में बनाए 45 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 45 रन बनाए. कोहली 21 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. डु प्लेसिस 9 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी के लिए कोहली की दमदार बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए. टीम ने पिछले ओवर से 13 रन बटोरे. कोहली ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन बना लिए हैं. डुप्लेसिस 8 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी की अच्छी शुरुआत

आरसीबी ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए. कोहली 12 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ड ने 2 ओवरों में 15 रन दिए.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान के लिए महंगा रहा दूसरा ओवर

राजस्थान के लिए दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ. बर्गर ने शुरुआत में 5 वाइड गेंदें फेंकी. इसके बाद कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. उन्होंने आखिरी गेंद पर भी चौका लगाया. इस तरह आरसीबी ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए. कोहली 10 रन और डु प्लेसिस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने पहले ओवर में बनाए 8 रन

आरसीबी ने पहले ओवर से 8 रन बटोरे. डुप्सेसिस ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. वे 4 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने नांद्रे बर्गर को दूसरा ओर सौंपा है.

RCB vs RR Live Score: कोहली-डुप्लेसिस कर रहे हैं ओपनिंग

आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने पहुंचे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.

RCB vs RR Live Score: बैंगलोर के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे सौरव चौहान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सौरव चौहान डेब्यू मैच खेलेंगे. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. सौरव ने लिस्ट ए के 13 मैचों में 476 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 225 रन बना चुके हैं.

RCB vs RR Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

RR vs RCB Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद बताया कि प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

RR vs RCB Live Score: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीत लिया है. उसने इस मुकाबले के लिए पहले बॉलिंग का फैसला किया है. बैंगलोर की टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.

RR vs RCB Live Score: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव अपडेट्स

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

RR vs RCB Live Score Updates: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार शाम जयपुर में मैच खेला जाएगा. राजस्थान ने आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. वहीं बैंगलोर ने 4 मैच खेलते हुए सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान अब बैंगलोर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है.


राजस्थान और बैंगलोर के बीच अभी तक खेले 30 मैचों में संजू की टीम का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं. वहीं बैंगलोर ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच ऐसे रहे जिनका नतीजा नहीं निकल पाया. अब एक बार फिर से दोनों टीमें लड़ने के लिए तैयार हैं. 


राजस्थान की टीम प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. रियान पराग इस मुकाबले में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. शिमरोन हेटमायर भी कमाल दिखा सकते हैं. युजवेंद्र चहल और आवेश खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राजस्थान की टीम शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.


आरसीबी ने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और इस दौरान तीन मैचों में हार का सामना किया है. उसे लखनऊ, कोलकाता और चेन्नई ने हराया है. आरसीबी ने अभी तक एक मात्र मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता है. उसने पंजाब को 4 विकेट से हराया था. अब वह राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरेगी.


राजस्थान और बैंगलोर के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट


रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.