Virat Kohli ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, बताया इस जीत में क्या है खास
राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में बेहद अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई. विराट ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है.
RCB Vs RR: बुधवार रात खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. विराट कोहली ने कहा कि लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में वापसी करना टीम के लिये अच्छा संकेत है.
आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम नौ ओवर में केवल 49 रन बनाने दिए और इस बीच आठ विकेट लिये. रॉयल्स नौ विकेट पर 149 रन ही बना पाया. आरसीबी ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. कोहली ने कहा, ''हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं.''
आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को बहुत अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोका. कप्तान कोहली ने कहा, ''हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाये रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया.''
विरोधी टीम की गलतियों पर दिया ध्यान
लगातार दूसरे मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने विरोधी टीम को अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. कोहली ने कहा, ''हम जानते हैं कि हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, अगर हम विकेट लेते हैं तो विकल्प खुल जाएंगे. जब आप दो अंक की तलाश में रहते हो तो बल्लेबाज के तौर पर बहुत अधिक जोखिम नहीं ले सकते हो इसलिए हमने बल्लेबाजों की गलतियों पर ध्यान दिया.''
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ खेलने के और करीब पहुंच गई है. आरसीबी के 11 मैचों में 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक और मैच जीतने की जरूरत है.
Rashid Khan की नज़रें T20 World Cup जीतने पर, कहा- 10 सालों में हमने बहुत कुछ हासिल किया