RR vs SRH: आईपीएल का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर बनाया. राजस्थान को जीत के 159 लिए रन बनाने होंगे.
मनीष पांडे ने 54 और वॉर्नर ने बनाए 48 रन
पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो आए. हैदराबाद को पहला झटका जल्दी लग गया, जब बेयरस्टो को कार्तिक त्यागी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मनीष पांडे ने वॉर्नर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. 48 के निजी स्कोर पर वॉर्नर को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. इसके बाद क्रीज पर केन विलियम्सन आए. उन्होंने मनीष पांडे के साथ पारी को आगे बढ़ाया. मनीष पांडे 54 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे. इसके बाद विलियम्सन ने प्रियम गर्ग के साथ मिलकर सनराइजर्स के स्कोर को 158 रनों पर पहुंचा दिया. विलियम्सन 22 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं प्रियम गर्ग आखिरी ओवर में 15 के स्कोर पर रन आउट हो गए.
राजस्थान के गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. बेन स्टोक्स ने एक ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 7 रन दिए.
टारगेट को हासिल कर सकती है राजस्थान की टीम
सनराइजर्स की टीम ने राजस्थान को 159 रनों का टारगेट दिया है, जिसे हासिल करना मुश्किल नहीं है. राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों में जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा के अलावा बेन स्टोक्स भी शामिल हैं. पिछले मैच में राहुल तेवतिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम के लिए यह स्कोर चेज करना मुश्किल काम नहीं है.