SRH vs RR: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. रिकॉर्ड्स के अनुसार हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि उसने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और उनमें 3 में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. राजस्थान ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि आज राजस्थान की टीम में बेन स्टोक्स जुड़े हैं. सभी की निगाहें उन पर हैं, क्योंकि उनकी टीम इस आईपीएल में खराब दौर से गुजर रही है.
बेन स्टोक्स खेलेंगे पहला मैच
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स राजस्थान की तरफ से अपना पहला मैच खेलेंगे. अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण स्टोक्स आईपीएल में देरी से पहुंचे. नियमों में तहत उन्हें पहले 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना पड़ा. इसके बाद ही वे सनराइजर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट