RR Vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट
RR Vs SRH IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके.
LIVE
Background
इंडियन प्रीमियर सीजन 16 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. अभी तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. शनिवार की तरह रविवार को भी डबल हेडर खेला जाना है. डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी. चूंकि यह दोनों टीमों का पहला मैच है इसलिए इस मुकाबले के जरिए राजस्थान और हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने रेगुलर कप्तान मार्कराम के बिना ही मैदान पर उतरना होगा.
मार्कराम की अनुपस्थिति में हैदराबाद ने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कमान देने का फैसला किया है. भुवी के पास पहले भी हैदराबाद की कमान संभालने का अनुभव हासिल है. हैदराबाद की टीम इस बार पहले से भी मजबूत नज़र आएगी. हैदराबाद ने टॉप ऑर्डर में मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक जैसे इन फॉर्म खिलाड़ियों को जोड़ा है. टीम की गेंदबाजी पहले से ही मजबूत है. आईपीएल के 16वें सीजन के जरिए टी नटराजन भी वापसी करते हुए नज़र आएंगे.
बात अगर राजस्थान की करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम पिछले सीजन की कामयाबी को दोहराना चाहेगी. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि फाइनल में उसे पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन इस बार राजस्थान पिछली बार की गलती को दोहराने से बचना चाहेगी. हालांकि कृष्णा के नहीं खेलने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है. राजस्थान के स्पिनर्स पर इस बार अतिरिक्त दबाव होगा. युजवेंद्र चहल और अश्विन की जोड़ी से राजस्थान को इस बार भी कमाल की उम्मीद होगी.
इसके अलावा राजस्थान उम्मीद करेगी कि जोस बटलर पिछले साल का शानदार फॉर्म इस बार भी दोहराने में कामयाब हो जाएं. दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच आज का मुकाबला देखने को मिलेगा.
RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, उमरान-समद ने लूटी महफिल
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 203 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 ही बना सकी. टीम के लिए अंत में अब्दुल समद और उमरान मलिक ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर महफिल लूट ली. उमरान ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए. जबकि समद ने 18 रन बनाए. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
Not the start we wished for. We will regroup & come back stronger.#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #SRHvRR pic.twitter.com/rrIjxJtKGE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 2, 2023
SRH vs RR Live: राजस्थान जीत के करीब, हैदराबाद को 6 गेंदों में 96 रनों की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवरों में 108 रन बनाए. टीम के लिए 19वां ओवर काफी अच्छा रहा. लेकिन अब जीत असंभव है. उमरान मलिक ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस तरह टीम ने 19वें ओवर में कुल 13 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है.
SRH vs RR Live: हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भुवी चकमा खा गए और 6 रन बनाकर आउट हुए.
SRH vs RR Live: हैदराबाद को 18 गेंदों में 112 रनों की जरूरत
हैदराबाद ने 17 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है. समद 15 रन और भुवनेश्वर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SRH vs RR Live: हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में चाहिए 115 रन
हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में 115 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने 16 ओवरों के बाद 89 रन बनाए हैं. समद 13 रन और भुवनेश्वर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.