RR Vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट
RR Vs SRH IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके.
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 203 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 ही बना सकी. टीम के लिए अंत में अब्दुल समद और उमरान मलिक ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर महफिल लूट ली. उमरान ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए. जबकि समद ने 18 रन बनाए. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवरों में 108 रन बनाए. टीम के लिए 19वां ओवर काफी अच्छा रहा. लेकिन अब जीत असंभव है. उमरान मलिक ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस तरह टीम ने 19वें ओवर में कुल 13 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भुवी चकमा खा गए और 6 रन बनाकर आउट हुए.
हैदराबाद ने 17 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है. समद 15 रन और भुवनेश्वर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में 115 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने 16 ओवरों के बाद 89 रन बनाए हैं. समद 13 रन और भुवनेश्वर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 119 रनों की जरूरत है. अब उसकी जीत बहुत ही मुश्किल हो गई है. टीम ने 7 विकेट गंवा दिया है. हैदराबाद ने 15 ओवरों के बाद 85 रन बनाए हैं. अब्दुल समद 11 रन और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा. आदिल राशिद 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेदों 123 रन बनाए.
हैदराबाद ने 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बना लिए हैं. आब्दुल समद 7 रन और आदिल रशीद 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नवदीप सैनी की मैदान पर एंट्री हुई. यशस्वी जायसवाल को ब्रेक दिया गया है.
हैदराबाद का बड़ा विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 23 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 11 ओवरों के बाद 52 रन बनाए. अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. ग्लेन फिलिप्स महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 9.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया.
हैदराबाद की पारी लड़खड़ा चुकी है. उसे जीत के लिए 72 गेंदों में 166 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 23 रन और वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. हैरी ब्रूक महज 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. हैदराबाद ने 35 रन बना लिए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 30 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 20 रन और हैरी ब्रूक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए. हैरी ब्रूक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 7 रन बना लिए हैं. मयंग अग्रवाल 3 रन और हैरी ब्रूक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. राहुल त्रिपाठी जीरो के स्कोर पर आउट हुए. राजस्थान ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं और पांच गेंदों में एक भी रन नहीं बना है. राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट कहर बरपा रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर दिया. इसी दौरान अभिषेक महज 3 गेंदों का सामना करते हुए जीरो के स्कोर पर आउट हुए.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए. हैदराबाद को जीत के लिए 204 रन बनाने होंगे. राजस्थान की ओर से तीन अर्धशतक लगे. बटलर ने 22 गेंदों में 54 रन बनाए. सैमसन ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए और जायसवाल ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बनाए. हेटमायर 10 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर अश्विन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा. कप्तान संजू सैमसन 55 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के लगाए. सैमसन को टी. नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 55 रन और हेटमायर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. उन्होंने इस ओवर में 13 रन लुटाए.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए. संजू ने इस दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए. राजस्थान का स्कोर 172 रन हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा. नटराजन ने रियान पराग को आउट किया. पराग महज 7 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 170 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. संजू सैमसन अर्धशतक से महज 1 रन दूर हैं. उन्होंने 27 गेंदों में 49 रन बना लिए हैं. रियान पराग 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों में 160 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 41 रन और रियान पराग 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए फारूकी ने 2 विकेट और उमरान मलिक ने एक विकेट लिया है.
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमरान मलिक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बना लिए हैं.
राजस्थान ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. जायसवाल ने 9 चौके भी लगाए. उन्हें फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा किया. वे 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 12 ओवरों में 135 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 11 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बना लिए हैं. यशस्वी 30 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बना लिए हैं. यशस्वी 23 गेंदों में 41 रन और सैमसन 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बना लिए हैं. यशस्वी 20 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए हैं.
जोस बटलर ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद वे अपना विकेट गंवा बैठे. बटलर ने 22 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. बटलर को फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान का 5.5 ओवर के बाद स्कोर 85-1
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 73 रन बना लिए हैं. बटलर ने 17 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए हैं. यशस्वी 13 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के नटराजन ने 5वें ओवर में कुल 17 रन लुटाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों में 56 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में 30 रन बना लिए हैं. उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन बना लिए हैं. उन्होंने 3 छक्के लगाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों के बाद 20 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 4 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी ने 8 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर ने पहले ओवर में 6 रन दिए. जबकि दूसरे ओवर में फारूकी ने 14 रन दे डाले.
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग के लिए उतरे हैं. हैदराबाद के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. हैदराबाद की टीम भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में मैदान में उतरेगी.
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने पिछली बार फाइनल में जगह बनाई थी. राजस्थान को अपने कप्तान से इस सीजन में भी वैसी ही कामयाबी दोहराने की उम्मीद होगी. राजस्थान ने पिछले साल की तुलना में अपनी तेज गेंदबाजी को भी मजबूत किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मार्कराम पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज की वजह से मार्कराम अभी तक इंडिया नहीं आ पाए हैं. मार्कराम की अनुपस्थिति में टीम की कमान भुवी के हाथों में रहेगी.
हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा. हालांकि शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. लेकिन हैदराबाद की पिच पर स्पिनर्स के लिए कोई मदद नहीं है. दोनों ही टीमें स्पिनर्स पर ज्यादा दांव लगाने से बच सकती हैं.
RR की संभावित प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
SRH की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अकील होसैन/आदिल रशिद, उमरान मलिक, टी नटराजन.
सनराइजर्स और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तीन बजे मैदान पर आएंगे. दोनों ही टीमों की नज़र जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होंगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आईपीएल सीजन 16 के सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. रविवार को खेले जा रहे इस मैच से जुड़ी हर एक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
इंडियन प्रीमियर सीजन 16 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. अभी तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. शनिवार की तरह रविवार को भी डबल हेडर खेला जाना है. डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी. चूंकि यह दोनों टीमों का पहला मैच है इसलिए इस मुकाबले के जरिए राजस्थान और हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने रेगुलर कप्तान मार्कराम के बिना ही मैदान पर उतरना होगा.
मार्कराम की अनुपस्थिति में हैदराबाद ने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कमान देने का फैसला किया है. भुवी के पास पहले भी हैदराबाद की कमान संभालने का अनुभव हासिल है. हैदराबाद की टीम इस बार पहले से भी मजबूत नज़र आएगी. हैदराबाद ने टॉप ऑर्डर में मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक जैसे इन फॉर्म खिलाड़ियों को जोड़ा है. टीम की गेंदबाजी पहले से ही मजबूत है. आईपीएल के 16वें सीजन के जरिए टी नटराजन भी वापसी करते हुए नज़र आएंगे.
बात अगर राजस्थान की करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम पिछले सीजन की कामयाबी को दोहराना चाहेगी. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि फाइनल में उसे पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन इस बार राजस्थान पिछली बार की गलती को दोहराने से बचना चाहेगी. हालांकि कृष्णा के नहीं खेलने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है. राजस्थान के स्पिनर्स पर इस बार अतिरिक्त दबाव होगा. युजवेंद्र चहल और अश्विन की जोड़ी से राजस्थान को इस बार भी कमाल की उम्मीद होगी.
इसके अलावा राजस्थान उम्मीद करेगी कि जोस बटलर पिछले साल का शानदार फॉर्म इस बार भी दोहराने में कामयाब हो जाएं. दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच आज का मुकाबला देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -