SRH vs RR Possible Playing-11: IPL में आज (7 मई) रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4-4 मैच गंवा चुकी है. आज के मैच में यह दोनों टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तो वैसे अब हर मैच लगभग 'करो या मरो' की स्थिति वाला है, उधर राजस्थान रॉयल्स भी अगर यहां से मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस में पिछड़ती जाएगी. ऐसे में आज के मैच में यह दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में कुछ बदलाव कर सकती हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में रियान पराग को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका दिया था लेकिन उनसे निराश ही हाथ लगी. ऐसे में आज के मैच के संभावित 12 खिलाड़ियों में रियान का नाम शायद ही हो. गेंदबाजी में एडम जम्पा की जगह जेसन होल्डर को फिर से मौका मिल सकता है. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद में हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं. ब्रूक ने एक मैच में शतक जड़ने के अलावा बाकी मैचों में कुछ खास प्रभावित नहीं किया है.
RR की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति
RR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
RR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.
RR इम्पैक्ट प्लेयर: कुलतीप यादव/देवदत्त पडिकल
SRH की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति
SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक.
SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन/राहुल त्रिपाठी
यह भी पढ़ें...