Rajasthan vs Hyderabad: आईपीएल 2021 के 40वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमों के बीच टक्कर होगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम के लिए ये मैच सम्मान बचाने की लड़ाई है. वहीं 8 अंकों के साथ राजस्थान की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर मौजूद है और इस मैच को जीतकर वो प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.
हैदराबाद ने इस साल अब तक आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम को 9 में से 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं राजस्थान की टीम 9 मैचों में 8 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज की बात करें तो राजस्थान और हैदराबाद दोनों ने ही अब तक दो-दो मैच खेले हैं. हैदराबाद को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान ने अपने दो मैचों में से एक में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों ही टीमों को उठाना होगा बल्लेबाजी का स्तर
आईपीएल 2021 में अब तक हैदराबाद और राजस्थान दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है. हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वॉर्नर पहले मैच में जहां शून्य पर आउट हो गए थें वहीं दूसरे मैच में भी वो दो रन ही बना पाए थे. इसके अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन भी अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. टीम को इन दोनों इंटरनेशनल प्लेयर्स से इस बार अच्छी पारी की उम्मीद होगी. हालांकि आज जेसन रॉय को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. मध्यक्रम में एक मनीष पांडे और केदार जाधव को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वहीं जेसन होल्डर ने पिछले मैच में टीम के लिए 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में भी हैदराबाद को उनके बल्ले से कुछ तेज रनों की उम्मीद होगी.
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां भी कप्तान संजू सैमसन को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है. सैमसन ने पिछले मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि टीम के किसी भी अन्य बल्लेबाज की ओर से उन्हें कुछ खास साथ नहीं मिला है. टीम के कई विदेशी प्लेयर्स लीग से हट चुके हैं और इसका राजस्थान के प्रदर्शन पर साफ असर पड़ता दिखाई दे रहा है. पहले मैच में एविन लुइस ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे मैच में वो टीम में शामिल नहीं थे. इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी पिछले मैच से बाहर रहे थे. टीम मैनेजमेंट के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों को मामूली चोट थी जिसके चलते इन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था. ये दोनों आज के मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं है. टीम को लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर और राहुल तेवतिया से आज के मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
राशिद खान साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है. स्टार लेग स्पिनर राशिद खान टीम के लिए इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भी टीम के काफी काम आ सकता है. इसके अलावा टीम के पास जेसन होल्डर और खलील अहमद जैसे गेंदबाज है जो कि आज के मैच में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
राजस्थान के लिए अब तक मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने अच्छी गेंदबाजी की है. इसके अलावा अगर मॉरिस आज के मैच में खेलते हैं तो वो मैच विनर साबित हो सकते हैं. मॉरिस ने इस आईपीएल में टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं. पिछले मैच में मॉरिस की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिला था. हालांकि मॉरिस के फिट होने पर उन्हें आज फिर बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी और स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया से भी टीम को पैनी गेंदबाजी की उम्मीद होगी.
हेड टू हेड में बराबरी पर हैं दोनों टीमें
दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच लीग में अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार बाजी मारी है. वहीं दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 55 रनों से आसान जीत हासिल की थी.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
दुबई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है. हालांकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज़ों के लिए मदद देखने को मिल सकती है. कल यहां आरसीबी और मुंबई के बीच मैच खेला गया था. जहां दूसरी पारी में मुंबई की टीम संघर्ष करती नजर आई थी. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का सोचेगी. यहां ओस का भी बेहद महत्व रहेगा, ऐसे में पहले बल्लेबाजी कारने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया.
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
यह भी पढ़ें