RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अब्दुल समद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

IPL 2023, Match 52, RR vs SRH: हैदराबाद को आखिरी बॉल पर पांच रन बनाने थे. संदीप ने नो बॉल फेंकी और फिर चार रन चाहिए थे. फिर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

ABP Live Last Updated: 07 May 2023 11:15 PM
हैदराबाद की जीत

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) शतक से चूक गए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस सीजन यह हैदराबाद की चौथी जीत है.

19वें ओवर में रोमांच की सारे हदें पार

RR vs SRH Live: 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने पहले लगातार तीन छक्के लगाए और फिर एक चौका जड़ा. हालांकि, पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद लास्ट बॉल पर मार्को यानसेन ने दो रन लिए. अब 6 गेंदों में हैदराबाद को 19 रन बनाने हैं. 

चहल ने तीन रन देकर चटकाए 2 विकेट

RR vs SRH Live Score: 18 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. चहल ने सिर्फ तीन रन देकर दो विकेट ले लिए और मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया. चहल ने पहले राहुल त्रिपाठी को आउट किया और फिर एडन मार्करम को पवेलियन भेजा. 

18 पर 44

RR vs SRH Live: 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 171 रन है. अब सनराइजर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रन चाहिए. 

18 पर 44

RR vs SRH Live: 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 171 रन है. अब सनराइजर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रन चाहिए. 

हेनरिक क्लासेन आउट

RR vs SRH Live: 16वें ओवर में 156 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिर गया. हेनरिक क्लासेन 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन ने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. अब 24 गेंदों में हैदराबाद को 57 रन बनाने हैं. 

15 ओवर के बाद स्कोर 146

RR vs SRH Live Score: 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 146 रन है. क्लासेन और त्रिपाठी दोनों शानदार लय में दिख रहे हैं. 

14वें ओवर में आए 19 रन

RR vs SRH Live Score: 14वें ओवर में कुल 19 रन आए. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में कुल 19 रन आए. एक चौका और एक छक्का राहुल त्रिपाठी ने लगाया, वहीं एक छक्का हेनरिक क्लासेन ने जड़ा. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 136 रन है. 

अभिषेक शर्मा आउट, 13 ओवर के बाद 117

RR vs SRH Live: अभिषेक शर्मा 34 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन है. हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ीके लिए आए हैं. 

12 ओवर में स्कोर 107

RR vs SRH Live: 12वें ओवर में कुल 9 रन आए. अभिषेक शर्मा 48 और राहुल त्रिपाठी 24 पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 107 रन है. 

11 ओवर में 98 पर 1

RR vs SRH Live: 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 98 रन है. अभिषेक शर्मा 40 और राहुल त्रिपाठी 23 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

9 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 73 रन

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 32 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को अब जीत के लिए 66 गेंदों में 142 रन चाहिए.

8 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 65 रन

RR vs SRH: 8 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 25 और राहुल त्रिपाठी 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को अभी 72 गेंदों में 150 रनों की दरकार है.

अनमोलप्रीत सिंह आउट

RR vs SRH: छठे ओवर में ओपनर अनमोलप्रीत सिंह आउट हो गए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अनमोलप्रीत ने 25 गेंदो में 33 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. 

5 ओवर के बाद स्कोर 45

RR vs SRH Live: 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन है. अनमोलप्रीत सिंह 27 और अभिषेक शर्मा 18 पर खेल रहे हैं. अनमोलप्रीत ने तीन चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं अभिषेक ने तीन चौके जड़े हैं. 

तीसरे ओवर में आए 9 रन

RR vs SRH Live: तीसरे ओवर में दो चौके पड़े. संदीप शर्मा के इस ओवर में एक चौका अभिषेक ने और एक चौका अनमोलप्रीत ने लगाया. 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन है. 

2 ओवर के बाद स्कोर 15

RR vs SRH Live: 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. कुलदीप यादव के इस ओवर में अनमोलप्रीत ने एक शानदार छक्का लगाया. 

पहले ओवर में आए सिर्फ 4 रन

RR vs SRH Live: संदीप शर्मा ने पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. हैदराबाद के लिए आज अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ओपनिंग आए हैं. हैदराबाद को जीत के लिए 215 रन बनाने हैं. 

राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 214 रन

RR vs SRH 1st Innings Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली. हैदराबाद को अगर इस सीजन की चौथी जीत चाहिए तो उन्हें 215 रन बनाने होंगे.

जोस बटलर आउट

RR vs SRH Live Score: जयपुर में शतक लगाने से चूक गए जोस बटलर. बटलर 95 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, राजस्थान का स्कोर 200 के पार हो गया है.  

18वें ओवर में नटराजन ने दिए सिर्फ पांच रन

RR vs SRH Live: 18वें ओवर में टी नटराजन ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए. 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है. 

शतक के करीब बटलर, 17 ओवर में 185

RR vs SRH Live Score: जोस बटलर 54 गेंदों में 92 पर पहुंच गए हैं. बटलर के बल्ले से अब तक 10 चौके और 4 छक्के आए हैं. वहीं संजू सैमसन 31 गेंदों में 48 पर हैं. दोनों के बीच 132 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

16 ओवर के बाद स्कोर स्कोर 168

RR vs SRH Live: 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 168 रन है. जोस बटलर 78 और संजू सैमसन 48 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 66 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बटलर ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. वहीं सैमसन ने 2 चौके और 4 छक्के जड़े.  

14 ओवर के बाद स्कोर 142

RR vs SRH Live: 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 142 रन है. बटलर 61 और सैमसन 38 पर खेल रहे हैं. बटलर के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं सैमसन भी 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 

12वें ओवर में आए 10 रन

RR vs SRH Live: 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 125 रन है. जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और दो छक्के निकले. 

11 ओवर में 115

RR vs SRH Live: 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 115 रन है. जोस बटलर 29 गेंदों में 43 और संजू सैमसन 19 गेंदों में 30 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

मयंक मार्कंडे के ओवर में पड़े तीन छक्के

RR vs SRH Live: 9वें ओवर में कुल 21 रन आए. मयंक मार्कंडे के इस ओवर में दो छक्के संजू सैमसन ने लगाए और एक छक्का जोस बटलर ने जड़ा. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 95 रन है. 

8 ओवर में स्कोर 74

RR vs SRH Live: 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 74 रन है. बटलर 20 और सैमसन 13 पर हैं. 

6 ओवर में 61 पर 1

RR vs SRH Live: छठे ओवर में कुल सात रन आए. इस ओवर में संजू सैमसन ने एक चौका लगाया. 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. बटलर 14 और सैमसन छह पर खेल रहे हैं. 

पांचवें ओवर की लास्ट बॉल पर गिरा विकेट

RR vs SRH Live Score: पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिर गया है. यशस्वी जायसवाल 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. 

4 ओवर के बाद स्कोर 45

RR vs SRH Live: 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन है. यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों में 27 और जोस बटलर 11 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. 

3 ओवर के बाद स्कोर 34

RR vs SRH Live Score: 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 34 रन है. जोस बटलर 11 और यशस्वी जायसवाल 17 पर हैं. 

पहले दो ओवर में स्कोर 26

RR vs SRH Live: 2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन है. यशस्वी जायसवाल 16 और जोस बटलर पांच पर खेल रहे हैं.  

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

RR vs SRH, IPL 2023: IPL में आज (7 मई) के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह 18वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 17 मैचों में दोनों टीमों के हिस्से लगभग बराबरी से जीत-हार आई हैं. राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते हैं और हैदराबाद ने 8 मुकाबलों में बाजी मारी है. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन भी एक जैसा नजर आ रहा है. यह टीमें इस सीजन के अपने-अपने पिछले 5 में से 4-4 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों के बीच बराबरी की टक्कर नजर आने वाली है.


राजस्थान रॉयल्स: ताकत और कमजोरी


राजस्थान रॉयल्स की टीम बहुत संतुलित है. टीम में 9वें क्रम तक अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं और सभी बल्लेबाज इस सीजन में अपना जलवा भी दिखा चुके हैं. इस टीम की गेंदबाजी में भी बड़े नाम शामिल हैं. तेज गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने अपना काम बखूबी किया है, वहीं स्पिन तिकड़ी चहल, अश्विन और जम्पा भी प्रभावी रहे हैं. इन सब के बीच पिछले 5 मैचों में इस टीम ने अपनी जीत का मोमेंटम पूरी तरह खो दिया है. इसकी वजह लापरवाही है या ओवर कॉन्फिडेंस, यह तो बताना मुश्किल है लेकिन इन पिछले 5 मैचों में राजस्थान टीम के हर विभाग में कमियां नजर आई हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद: ताकत और कमजोरी


सनराइजर्स हैदराबाद में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बड़े-बड़े नाम हैं लेकिन इस टीम के प्रदर्शन में अनियमितताएं हैं. मयंक अग्रवाल से लेकर एडन मारक्रम तक, लगभग हर बल्लेबाज इक्का-दुक्का मैचों में ही चल पाया है. यहां केवल हेनरिक क्लासेन हर मैच में अच्ची पारियां खेल रहे हैं. गेंदबाजी में भी यही हाल है. मयंक मार्कंडे को छोड़कर ज्यादातर गेंदबाज इक्का-दुक्का मैचों में ही प्रभाव छोड़ पाए हैं. सनराइजर्स के पास एक मजबूत टीम है, अगर 4-5 खिलाड़ी भी बेहतर कर जाते हैं तो मैच सनराइजर्स के खाते में जा सकता है.


किसका पलड़ा है भारी?


राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा इस मुकाबले में थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह टीम काफी शक्तिशाली है और पिछले कुछ मैचों के खराब प्रदर्शन को दरकिनार कर आज के मैच में वापसी कर सकती है. इस सीजन में राजस्थान के ज्यादातर खिलाड़ियों ने खुद को साबित भी किया है. फिर इस टीम में SRH के मुकाबले ज्यादा जोश, जज्बा और आत्मिविश्वास भी दिखाई देता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.