कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में क्रिकेट खिलाड़ी अपने सबसे बेहतरीन अनुभवों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने दावा किया कि आईपीएल में खेलते हुए उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं.


रसेल ने कहा, ''आईपीएल एक ऐसी लीग है, जहां क्रिकेट खेलते वक्त मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी मेरे साथ वैसा ही अनुभव होता है. लेकिन जब आईपीएल की बात होती है और खासकर ईडन गाडर्ंस के दर्शकों के सामने खेलने की तो तुलना किसी और से नहीं हो सकती."


उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाता हूं तो जिस तरह का स्वागत फैंस करते हैं, उससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये पूरी तरह से उनका प्यार है और इससे मेरे ऊपर काफी दबाव भी आता है. लेकिन ये प्रेशर मेरे लिए अच्छा है."


विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ''जब कोलकाता को 12 या 13 रन प्रति ओवर चाहिए होते हैं और केवल पांच ही ओवर होते हैं, तो फिर इस तरह की परिस्थितियां मुझे काफी रास आती है. इसमें फैन्स भी मेरा पूरा समर्थन करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि जैसे वे मुझसे कह रहे हों कि जाओ और अपना काम करके आओ. "


रसेल ने कहा है कि वह आईपीएल में अपने करियर का अंत ईडन गॉर्डन मैदान पर ही चाहते हैं. रसेल की गिनती आईपीएल के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में होती है. रसेल ने आईपीएल में 64 मैचों में 33 के औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से 1400 रन बनाए हैं. रसेल गेंद से कमाल दिखाते हुए 55 विकेट भी ले चुके हैं.


मोहम्मद शमी ने अपने बुरे दिन याद करते हुए कहा- तीन बार खुदकुशी करने की सोच चुका हूं