Ruturaj Gaikwad Hundred: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोक डाला है. गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 56 गेंद में शतक लगाया, जिसके दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. गायकवाड़ की ये शतकीय पारी 18वें ओवर में आई. गायकवाड़ का शतक इसलिए भी खास बना क्योंकि उन्होंने यश ठाकुर की गेंद पर चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की है. इससे पहले आईपीएल 2024 में गायकवाड़ का सर्वाधिक स्कोर 67 रन था. उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में नाबाद 67 रन बनाते हुए चेन्नई की जीत में अहम योगदान दिया था.
ये ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल करियर का सबसे तेज शतक भी बन गया है. इससे पहले उन्होंने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंद में शतक पूरा किया था. अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 56 बॉल खेलकर शतक पूरा किया है. CSK के लिए आज तक सबसे तेज शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 46 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में CSK बल्लेबाजी करने उतरी. एक छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन गायकवाड़ ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में शतक लगाकर CSK के फैंस के लिए पैसा वसूल पारी खेली है. इस पारी में शिवम दुबे ने भी उनका भरपूर साथ दिया, जिनके साथ उनकी 104 रन की साझेदारी हुई.
बता दें कि गायकवाड़ अब आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेविस हेड और सुनील नरेन भी शतक ठोक चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ अब आईपीएल 2024 में खेले 8 मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी खेल चुके हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में 58.16 की औसत से 349 रन बना लिए हैं. इसी के साथ वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:
CSK VS LSG: तनतनाते हुए अंपायर से भिड़े केएल राहुल, बीच मैदान में जमकर हुई बहस