IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. सीएसके की जीत के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनकी बदौलत मुश्किल पिच पर सीएसके ने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया.


ऋतुराज गायकवाड़ को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. गायकवाड़ ने भी अपनी इस पारी पर संतोष जाहिर किया है. मैच के बाद चेन्नई में खेले गए पिछले कुछ मैचों के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, ''चेन्नई में पिछले तीन-चार मैच अलग रहे हैं. पहले वाले मैचों में विकेट ज्यादा बेहतर था. लेकिन आपको बदलना पड़ता है.''


ऋतुराज ने उस रणनीति को बयां किया जिसके तहत उन्हें बल्लेबाजी करते हुए कामयाबी हासिल हुई. गायकवाड़ ने कहा, ''आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना होता है और खराब गेंदों का इंतजार करना होगा. कॉन्वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कॉन्वे के साथ मेरी पार्टनरशिप अच्छी रही है. और मैं कहना चाहतू हूं कि यहां पर 60 रन की पारी खेलना दिल को खुशी देने वाला रहा.''


सीएसके का रिकॉर्ड है बेहतरीन


बता दें कि सीएसके ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के बाद अच्छी गेंदबाजी की. सीएसके के गेंदबाजों ने गुजरात के किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक लगाने का मौका नहीं दिया. गुजरात ने मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए और इसी वजह से 20 ओवर में गुजरात टाइटन्स 157 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई.


धोनी की सीएसके ने गुजरात को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बना ली है. सीएसके का फाइनल में रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है. चार बार सीएसके खिताब जीतने में कामयाब रही है, जबकि पांच बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस सीजन की शुरुआत से ही सीएसके का खेल काफी शानदार रहा है.