Arjun Tendulkar IPL Debut: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आखिरकार IPL डेब्यू का मौका मिल ही गया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया. उनके इस डेब्यू ने IPL में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. अब सचिन और अर्जुन तेंदुलकर IPL खेलने वाले बाप-बेटे की पहली जोड़ी बन गई है. 


सचिन तेंदुलकर IPL के पहले सीजन यानी साल 2008 से लेकर 2013 तक लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. सचिन ने अपने IPL करियर में 78 मुकाबले खेले और 34.84 की औसत से 2334 रन जड़े. सचिन ने इस दौरान एक शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए. वह IPL के ऑरेंज कैप विनर भी रह चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में ढेरों रिकॉर्ड भरे पड़े हैं. अब उनके बेटे अर्जुन ने IPL डेब्यू कर सचिन की रिकॉर्ड लिस्ट में एक और नया मुकाम जोड़ दिया.






लंबे इंतजार के बाद मिला अर्जुन को IPL डेब्यू का मौका
23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर लंबे समय से IPL डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का साथ छोड़ा और गोवा के लिए खेलने लगे. यह कदम अर्जुन के लिए कारगर साबित हुआ. गोवा की ओर से अर्जुन को इस सीजन में लगातार मौके मिले और उन्होंने इन मौकों को बखूबी निभाया. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही इस बार IPL में उन्हें डेब्यू का मौका मिला.






यह भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah Update: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज! बुमराह की जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी, श्रेयस की इंजरी पर भी आया अपडेट