Sachin Tendulkar Birthday Celebration: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच जारी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने घरेलू मैदान पर जीत के लिए 215 रनों की दरकार है. वहीं, आज मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर ने बर्थडे सेलीब्रेट करने का फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने केक काटकर अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम सचिन-सचिन की आवाज से गूंज उठा. वहीं, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस के अलावा आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से सचिन तेंदुलकर के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. फिलहाल, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. सचिन तेंदुलकर मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हैं.






मुंबई इंडियंस के सामने है 215 रनों का लक्ष्य


मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की तरफ से इस मैच में पारी की शुरुआत करने प्रभसिमरन सिंह के साथ मैथ्यू शॉर्ट मैदान पर उतरे. पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. टीम की तरफ से कप्तान सैम करन ने 55 जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने बेहतरीन 41 रनों की पारी खेली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


MI vs PBKS 1st Innings Highlights: पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रनों का विशाल लक्ष्य, सैम करन ने खेली 55 रनों की तूफानी पारी


LSG vs GT: लखनऊ को आखिरी ओवर में चाहिए थे 12 रन, पढ़ें कैसे गुजरात ने लगातार 4 विकेट लेकर पलटा मैच