सचिन तेंदुलकर से मस्ती करना ICC को पड़ा भारी, मास्टर ब्लास्टर ने जवाब देकर लूट ली महफिल
Sachin Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया था. दुनियाभर से फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
Sachin Tendulkar's Reply To ICC: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया था. उनके जन्मदिन पर सहवाग, युवराज, हरभजन और रैना जैसे कई दिग्गजों खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. सचिन के बर्थडे पर आईसीसी ने भी उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने सचिन की गेंदबाज़ी को लेकर ट्वीट किया था. जिस पर सचिन ने अब जवाब दिया है.
ICC ने सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके द्वारा गेंदबाज़ी में लिए गए विकेट का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा भारत के अब तक सबसे महान बल्लेबाज़, और पार्ट टाइम एंटरटेनिंग गेंदबाज. जिस पर सचिन ने जवाब दिया कि विकेट लेना भी रन बनाने की तरह से मजेदार था. बधाई देने के लिये धन्यवाद!
Taking wickets was equally fun as scoring runs 😜 Thanks for the wishes!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 27, 2022
बार्मी आर्मी की भी हुई थी आलोचना
सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर इंग्लैंड की बर्मी आर्मी ने फोटो शेयर के उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. इस फोटो में महान क्रिकेटर सचिन आउट होने के बाद क्रीज से बाहर जा रहे थे, जिस पर इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर के साथ बार्मी आर्मी ने ट्वीट किया, हैप्पी बर्थडे लिटिल मास्टर.
उनके द्वारा इस फोटो को करने के बाद उन्हें ट्विटर पर काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था. लोगों ने उन्हें ही सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही