IPL 2022: पुणे जाते वक्त रास्ते में मिला ट्रैफिक, टाइम पास के लिए मराठी गीत पर यूं झूमते नजर आए सचिन
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं. मुंबई इंडियंस की टीम आज (6 अप्रैल) पुणे में KKR से भिड़ेगी.
IPL 2022 में आज (6 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें इसके लिए पुणे पहुंच चुकी हैं. टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर और किरण मोरे भी इस मैच के लिए पुणे पहुंच चुके हैं. इस दौरान रास्ते में सचिन और किरण को हैवी ट्रैफिक से भी गुजरना पड़ा. हालांकि उन्होंने इस ट्रैफिक से होने वाली बोरियत से निकलने के लिए रास्ता निकाल लिया.
सचिन और किरण मोरे मंगलवार को मुंबई से पुणे की ओर निकले थे. रास्ते में ट्रैफिक के कारण गाड़ी धीमे-धीमे चलने लगी तो इन दोनों ने गाड़ी में चल रहे मराठी लोकगीत को गाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों पूर्व खिलाड़ी इस लोकगीत पर झूमते भी नजर आए.
सचिन तेंदुलकर ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पुणे जाते वक्त ट्रैफिक में फंस गए तो सोचा कि इस प्यारे गाने को सुना जाए.' उन्होंने इस मराठी लोक गीत का मुखड़ा भी कैप्शन में मेंशन किया है.'
Stuck in traffic while heading to Pune.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2022
Thought of listening to this lovely song! 🎶
मी डोलकर डोलकर डोलकर दर्याचा राजा…
पुण्याला करतोय ये जा… pic.twitter.com/jyCYKqjoPK
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही है. टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. मुंबई ने पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के हाथों गंवाया था. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने उसे 23 रन से हराया था.
यह भी पढ़ें..