क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इस गेंदबाज को भारत का सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर बॉलर बताया है. यह गेंदबाज मोहम्मद शमी या बुमराह नहीं बल्कि पिछले आईपीएल के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल हैं. सचिन ने कहा कि पटेल ने अपनी विविधताओं को खूबसूरती से तराशा है, यही कारण है कि आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल IPL के पिछले कुछ सत्रों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.


यूट्यूब चैनल पर सचिन ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया. उन्होंने कहा "पंजाब बोर्ड पर 209 रन ही बना पाया तो वह केवल हर्षल पटेल की वजह से संभव हुआ. उसकी गेंदबाजी में हर मैच के साथ सुधार हुआ है क्योंकि वह अपनी विविधता को खूबसूरती से छिपाने में सक्षम है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि वह उन गेंदबाजों में सबसे अग्रणी हैं जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में माहिर हैं.


बता दें कि 13 मई को पंजाब और बैंगलोर के मुकाबले में जानी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्सटन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हेजलवुड और सिराज के खिलाफ शानदार शॉट लगा रहे थे. उस मुकाबले में हर्षल पटेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और 250 से ऊपर जा रही पंजाब की टीम को 209 रन पर रोक दिया. हालांकि आरसीबी 155 रन ही बना पाई और पंजाब ने 54 रन से मैच जीत लिया. इस मैच में हेजलवुड ने 4 ओवर में 64, सिराज ने 2 ओवर में 36 रन दिए.


ये भी पढ़ें...


'लगातार दो चौके खाने के बाद वह कुछ भी कर सकता था, ICC ने ऐसे ही नहीं किया था बैन', सहवाग ने शोएब अख्तर पर कसा तंज


MI vs SRH: टॉस के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? हिटमैन ने दिया ये जवाब