Sachin Tendulkar ने खोज लिया है नया ब्लू टिक, बताया अब कैसे अकाउंट करेंगे वेरिफाई!
Twitter: सोशल मीडिया पर फैन ने सचिन तेंदुलकर से सवाल किया कि अब आपके ट्विटर अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज नहीं है, तो ऐसे में हम कैसे पहचानेंगे कि आप असली सचिन तेंदुलकर ही हैं?
Sachin Tendulkar On Twitter Blue Tick: गुरूवार रात से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे कई मशहूर शख्सियतों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू बैज को हटा दिया गया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि अब ट्विटर ब्लू टिक बैज के लिए पैसे चुकाने होंगे. हालांकि, अब तक मशहूर शख्सियतों के लिए ट्विटर ब्लू बैज फ्री था, इसके लिए पैसे नहीं चुकाने होते थे, लेकिन अब ब्लू बैज वैरिफिकेशन के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. बहरहाल, ट्विटर ब्लू टिक बैज हटने के सवाल पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जवाब तेजी से वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने फैन के सवाल का दिया मजेदार जवाब
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से सवाल किया कि अब आपके ट्विटर अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज नहीं है, तो ऐसे में हम कैसे पहचानेंगे कि आप असली सचिन तेंदुलकर ही हैं? सचिन तेंदुलकर ने फैन के सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपनी एक सेल्फी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अब से मेरा ब्लू टिक वैरिफिकेशन बैज यही है.... बहरहाल, मास्टर ब्लास्टर का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को सचिन तेंदुलकर का यह मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
As of now, this is my blue tick verification! 😬 https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
अब ब्लू टिक बैज के लिए चुकाने होंगे पैसे
गौरतलब है कि गुरूवार रात से विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक बैज को हटा दिया गया है. ट्विटर के सीईओ एलन का कहना है कि ट्विटर ब्लू बैज के लिए पैसे चुकाने होंगे. ट्विटर ब्लू टिक बैज के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह पैसे देने होंगे, लेकिन बिजनेस कंपनी को 1 हजार रूपए चुकाने होंगे. अब विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज नहीं है. ट्विटर सीईओ का कहना है कि ब्लू टिक बैज के लिए पैसे चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इस सीजन आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही