मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को मुंबई इंडियंस से जुड़े. वह इस टीम के मेंटर भी हैं. जब वह टीम के बायो-बबल में प्रवेश करने के लिए आइसोलेशन में पहुंचे तो जिस होटल में उन्हें ठहराया गया है, वहां अपना स्पेशल वेलकम देखकर वह चौंक गए. उन्होंने इस स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मुंबई इंडिंयस की पूरी टीम के लिए नवी मुंबई की 'रिलायंस जियो इंटरनेशनल फैसिलिटी' में बायो-बबल सेट-अप तैयार किया गया है. यहीं पर टीम की IPL तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जब मास्टर-ब्लास्टर गुरुवार को यहां आए तो उन्हें यादों से भरा वेलकम मिला.
सचिन जब अपने होटल रूम में गए तो उन्होंने पाया कि उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत से लेकर अब तक की टाइमलाइन के साथ कुछ डिशेज टेबल पर रखी हुई हैं. इसमें सचिन के 1988 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत, टीम इंडिया में एंट्री फिर 1995 में अंजलि से शादी की तस्वीरें होटल स्टाफ द्वारा अरेंज की गईं थीं. फिर उनके बेड पर एक तकिया भी था, जिस पर उनकी शतक का सेलिब्रेशन करता हुआ फोटो लगा था. तेंदुलकर ने इस खास स्वागत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में सचिन कहते दिखाई दे रहे हैं, 'जब मैं होटल के कमरे में आया तो मुझे यह सब दिखाई दिया.' विनोद कांबली के साथ 1988 की एक तस्वीर देखकर वह कहते हैं, 'यह सब कुछ यहां से शुरू हुआ.' फिर वह मोबाइल को अपने बेड की ओर ले जा कर अपनी फोटो वाले तकिये को दिखाते हैं.
बता दें कि सचिन ने साल 2008 से 2011 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी. इस बार IPL में वह टीम के थिंक टैंक का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें..
धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें
IPL में 2000+ रन और 100+ विकेट वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है इनका रिकॉर्ड