IPL 2024: हेड-अभिषेक की धुआंधार बैटिंग, सचिन तेंदुलकर के उड़े होश; दे डाला हैरतंगेज रिएक्शन
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स की 10 विकेट से हार ने सचिन तेंदुलकर को भी चौंका दिया है. अब उन्होंने ट्वीट कर तगड़ा रिएक्शन दिया है.
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आईपीएल 2024 में गेंदबाजों पर कतई रहम नहीं दिखा रहे हैं. ये वही टीम है, जिसने इसी सीजन 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. अब ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत मेन भूचाल ला दिया है. उन्होंने मिलकर मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. हेड और अभिषेक ने 58 गेंद खेलीं, जिनमें से 30 में कोई ना कोई बाउंड्री आई. खैर अब इस तूफानी बल्लेबाजी ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी झकझोर कर रख दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि इसे आज ताबड़तोड़ पार्टनरशिप कहना गलत होगा क्योंकि हेड और अभिषेक पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरते तो टीम 300 से पार रन बना चुकी होती. निःसंदेह एक फैन के तौर पर सचिन इन पारियों को देख चौंक उठे हैं. वहीं कमेन्ट सेक्शन में एक व्यक्ति ने गौर किया कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मात्र 52 मिनट के अंदर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी थी.
A destructive opening partnership would be an understatement tonight. Had these boys batted first, they would’ve scored 300! 🤯#SRHvLSG #IPL2024 pic.twitter.com/b1Q4gwmHO2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2024
SRH ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए थे. वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 75 रन बनाए. इन्हीं पारियों की बदौलत SRH ने मात्र 58 गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया था. बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने IPL 2024 में ही गुजरात टाइटंस को 67 गेंद शेष रहते मात दी थी. अब इस सूची में SRH दूसरे नंबर पर आ गई है क्योंकि उसने लखनऊ की टीम को 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से मात दी है.
हेड और अभिषेक ने लगाई तेजतर्रार फिफ्टी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में पहले ओवर से ही ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में चौके और छक्के लगाने शुरू कर दिए थे. इस बीच ट्रेविस हेड ने मात्र 16 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए मात्र 19 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था.
यह भी पढ़ें:
WATCH: केएल राहुल का हुआ अपमान, खुले मैदान में बच्चे की तरह डांटा; LSG के मालिक का वीडियो वायरल