Indian Premier League 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) लगातार मैच हार रही है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन में 8 मैच खेल चुकी है, लेकिन अब तक पहली जीत का इंतजार है. अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने आगामी मैचों में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.
मुंबई इंडियंस (MI) ने शेयर किया अर्जुन का वीडियो
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस (MI) ने इस 7 सेकेंड के वीडियो में कैप्शन लिखा है कि 'परफेक्ट फॉलो थ्रू एक्शन के साथ अर्जुन, लय भारी रे'. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अर्जुन बॉलिंग कर रहे हैं तो उस दौरान कोचिंग स्टाफ भी उनपर कड़ी नजर बनाए हुए है.
बताते चलें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 22 साल है और वह लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक घरेलू टूर्नामेंट में 2 मैच में 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने उन्हें 30 लाख रूपए में खरीदा था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत
फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो