GT vs RCB: विराट से दूर नहीं साई सुदर्शन, IPL में पार किया 400 रन का आंकड़ा पार; ठोक डाले 84 रन
GT vs RCB: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन अब आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
![GT vs RCB: विराट से दूर नहीं साई सुदर्शन, IPL में पार किया 400 रन का आंकड़ा पार; ठोक डाले 84 रन sai sudarshan becomes 2nd batsman to complete 400 runs in ipl 2024 after virat kohli play 84 runs inning ipl 2024 gt vs rcb GT vs RCB: विराट से दूर नहीं साई सुदर्शन, IPL में पार किया 400 रन का आंकड़ा पार; ठोक डाले 84 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/a59e2b82252dca42b612aff6b5406d4a1714305846135975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने 84 रन की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को संकट की स्थिति से उबारा है. ये उनके आईपीएल करियर की दूसरी सर्वोच्च पारी है, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए. सुदर्शन ऐसे मौके पर क्रीज़ पर उतरे जब पहले ही ओवर में GT ने ऋद्धिमान साहा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. ऐसे में सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 84 रन बनाए हैं. उन्हीं की बदौलत गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
बता दें कि साई सुदर्शन के करियर का सर्वाधिक स्कोर 96 रन है और उनकी ये पारी 2023 में आई थी. उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 गेंद में 96 रन बनाए थे. अब 84 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दूसरा सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है. ये साई सुदर्शन के आईपीएल करियर की छठी फिफ्टी भी है, लेकिन वो अभी तक 1 भी शतक नहीं लगा पाए हैं. साई सुदर्शन पिछले सीजन से भी बेहतर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 362 रन बना डाले थे. इस बार उनका बल्ला पहले से भी ज्यादा रनों की बारिश कर रहा है.
आईपीएल 2024 में 200 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
साई सुदर्शन 84 रन पारी खेलने के साथ ही आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सुदर्शन ने अब मौजूदा सीजन में 10 मैच खेलते हुए 418 रन बनाए हैं. वो इस सीजन 46 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं, जिनमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली थे, जो अभी तक 9 पारियों में 430 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: बड़ा 'क्राइम' कर बैठे अमित मिश्रा, राजस्थान के खिलाफ मैच में यूं लिया रियान पराग का विकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)