IPL: धोनी के पुराने साथी ने खोला राज, इस टीम के फैन हैं माही, लेकिन टीम क्रिकेट की नहीं है
IPL: बिलिंग्स ने इस साल आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है. बिलिंग्स ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया था.

IPL: कोरोना वायरस की वजह क्रिकेट के मैदान पर खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लेकिन पिछले चार महीने में खिलाड़ियों द्वारा किस्सों का सुनाना लगातार जारी है. आयरलैंड के लिए इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने धोनी के साथ आईपीएल में बिताए दो सालों को याद किया है. बिलिंग्स ने बताया है कि वह किस तरह से धोनी के कमरे में जाकर फुटबॉल मैच देखा करते थे.
बिलिंग्स ने घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाने के लिए पिछले दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था. वह 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे.
बिलिंग्स ने कहा,
बिलिंग्स ने यह भी खुलासा किया कि वह और धोनी मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा कि टीम के सभी युनाइटेड के फैन्स धोनी के कमरे में फुटबॉल मैच देखा करते थे. बिलिंग्स ने बताया,
बिलिंग्स ने आईपीएल में अपने करियर का आगाज दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ किया था. हालांकि आईपीएल में बिलिंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बिलिंग्स ने आईपीएल के 22 मैचों में करीब 18 के औसत से 334 रन बनाए हैं.
ENG Vs IRE: क्लीन स्वीप पर होंगी मेजबान टीम की नज़रें, जीतने पर वर्ल्ड कप सुपर लीग में मिलेगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

