(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिलिंग्स ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, मैदान के बाहर जाकर गिरी गेंद, देखें वीडियो
सैम बिलिंग्स का छक्का इतना जोरदार था कि अंपायर मैच जारी रखने के लिए नई गेंद लेकर आए.
बुधवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 303 रन की चुनौती रखी थी, जिस मेहमान टीम ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पहले दो गेंदों पर ही दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद भी इंग्लैंड की पारी संभलती नहीं दिख रही थी. टीम के चार टॉप बल्लेबाज 96 रन के स्कोर पर आउट हो चुके थे. लेकिन इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सैम बिलिंग्स ने बेयरस्टो के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. चार विकेट गिरने के बावजूद बिलिंग्स ने रन रेट को कम नहीं होने दिया.
32वें ओवर की चौथी गेंद पर तो बिलिंग्स ने कमाल ही कर दिया. बिलिंग्स ने तेज गेंदबाज स्टार्क को ऐसा जोरदार छक्का लगाया जो कि मैदान के पार्किंग एरिया में जाकर गिरा. बिलिंग्स के इस शॉट की वजह से गेंद खो गई और मैच जारी रखने के लिए अंपायर्स नई गेंद लेकर आए.
हालांकि बिलिंग्स पहले वनडे की तरह शतक को नहीं लगा पाए, पर उन्होंने 2 छक्कों की मदद से 57 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली. बिलिंग्स की पारी का ही कमाल था कि इंग्लैंड 50 ओवर में 302 रन बना पाई.
लेकिन बिलिंग्स की पारी अंत में किसी काम नहीं आ पाई. मैक्सवेल और कैरी के शतकों ने इंग्लैंड की झोली से जीत को छीन लिया. मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
IPL 2020: कैसी है राजस्थान रॉयल्स की टीम? जानिए ताकत और कमज़ोरी