Punjab Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग का 27वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. हालांकि, रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. इस बार सैम कर्रन और अर्शदीप ने बाजी पलटी, लेकिन फिर हेटमायर ने उनसे जीत छीन ली. 


शिमरन हेटमायर की 10 गेंद में नाबाद 27 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. राजस्थान को अंतिम 14 गेंद में 30 रन की जरूरत थी, तब हेटमायर और रोवमैन पॉवेल (पांच गेंद में 11 रन) की शानदार बैटिंग ने राजस्थान को पांचवीं जीत दिलाई. 


इन 6 गेंदों ने पंजाब की जीत कर दी कंफर्म 


19वें ओवर की अंतिम चार गेंद में सैम कर्रन ने दो विकेट झटके और सिर्फ दो रन दिए. इसके बाद लास्ट ओवर में जब राजस्तान को 10 रन बनाने थे तो अर्शदीप सिंह ने दो गेंदों में कोई रन नहीं दिया. अब राजस्थान को जीत के लिए अंतिम चार गेंद में 10 रन चाहिए थे. शिमरन हेटमायर के साथ क्रीज पर ट्रेंट बोल्ट थे. ऐसे में अब अगर तीसरी गेंद पर सिंगल आ जाता या वो भी डॉट हो जाती तो पंजाब लगभग यह मैच जीत लेती, लेकिन हेटमायर ने तीसरी गेंद छक्का जड़ दिया. फिर क्या था. मैच पूरी तरह से राजस्थान की तरफ चला गया और हेटमायर का विकेट ही पंजाब को जीत दिला सकता था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. अगली गेंद पर डबल आया और फिर हेटमायर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.


प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान की बादशाहत बरकरार


पंजाब किंग्स को आठ विकेट पर 147 रनों पर रोकने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी. हेटमायर की 10 गेंद में नाबाद 27 रनों की पारी के अलावा रोवमैन पॉवेल के अहम मौके पर लगाए गए दो लगातार चौके भी राजस्थान की जीत का कारण रहे. पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि चोटिल शिखर धवन की जगह टीम की अगुवाई कर रहे सैम कर्रन ने 25 रन देकर दो विकेट झटके.