Sam Curran: पंजाब किंग्स के काम नहीं आ रहा है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा दांव
IPL 2023: सैम कर्रन आईपीएल के 16वें सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से ही नाकाम साबित हो रहे हैं. कर्रन की नाकामी पंजाब किंग्स को बहुत भारी पड़ रही है.
![Sam Curran: पंजाब किंग्स के काम नहीं आ रहा है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा दांव Sam Curran not able to deliver according to his price for Punjab Kings in IPL 2023 Sam Curran: पंजाब किंग्स के काम नहीं आ रहा है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/229c2e9688233ab2a5f9ce32e0977f561682138402209127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन को लेकर हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने सभी का ध्यान खींच लिया था. बात ही इतनी बड़ी थी कि वो सबसे लिए चर्चा का विषय बन गई थी. दरअसल, पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. यह आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी खरीदारी थी. लेकिन अभी तक खेले गए 6 मैचों में पंजाब किंग्स इस दांव को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाई है.
नीलामी के दौरान सैम को हासिल करने के लिए पंजाब किंग्स हर दांव लगाने को तैयार थी. यह पहला मौका नहीं था जब सैम कर्रन पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले थे. 2019 में भी कर्रन पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उस वक्त पंजाब किंग्स ने कर्रन को पंजाब किंग्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को टीम की कमान दी. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को सैम से बड़ी उम्मीदें थी. हालांकि टीम ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. सैम ने कप्तानी की जिम्मेदारी को समझा और वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए. सैम कर्रन ने क्रीज पर वक्त बिताने की कोशिश भी की. लेकिन महज 10 रन बनाकर ही वो पवेलियन वापस लौट गए.
बल्ले गेंद दोनों से नाकाम
नतीजा यह हुआ कि पंजाब किंग्स को एक छोर पर अनुभवी खिलाड़ी की कमी खली. 18.5 ओवर में ही टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे आरसीबी के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि इससे पहले सैम ने कमाल की गेंदबाजी की थी. सैम ने अपने चार ओवर में महज 27 रन ही खर्च किए. लेकिन सैम यहां भी थोड़ा चूक गए थे क्योंकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. अभी तक खेले गए 6 मैचों में सैम पांच विकेट ही हासिल कर पाए हैं. इनमें से तीन विकेट तो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ ही लिए थे. बाकी बचे पांच मैचों में उन्हें दो विकेट ही मिले हैं. बल्ले से भी सैम सिर्फ 87 रन ही बना पाए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)