Sandeep Lamichhane: सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने संदीप लामिछाने, स्टार्क और राशिद जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Sandeep Lamichhane Returns: संदीप लामिछाने की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी इसी साल हुई है. एक यौन शोषण के आरोप में इस स्पिनर के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया था.
Fastest Bowler To Pick 100 ODIs Wickets: नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में ओमान के खिलाफ मुकाबले में लामिछाने ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपने करियर के 42वें मुकाबले में विकटों का यह खास आंकड़ा छुआ. सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने के मामले में इस गेंदबाज ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है.
लामिछाने से पहले यह रिकॉर्ड राशिद खान के नाम दर्ज था. राशिद खान ने 44 वनडे मैच में अपने 100 शिकार पूरे किए थे. अब राशिद दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. इस मामले में तीसरे पायदान पर मिचेल स्टार्क हैं. स्टार्क ने 100 विकेट लेने के लिए 52 वनडे मैच खेले. यहां चौथे पायदान पर पूर्व पाक स्पिनर सकलैन मुश्ताक (53) और पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (54) व बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान (54) का नाम आता है.
इसी साल हुई इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
संदीप लामिछाने की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी इसी साल हुई है. एक यौन शोषण के आरोप में इस स्पिनर के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया था. इन्हें जेल तक जाना पड़ा था. इस साल फरवरी में उन पर से निलंबन हटाया गया. फिलहाल, उन पर यौन शोषण का केस चल रहा है.
IPL खेल चुके हैं लामिछाने
संदीप लामिछाने अभी महज 22 साल के हैं. अब तक इस खिलाड़ी ने 42 वनडे मैचों में जहां 100+ विकेट चटकाए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस स्पिनर के हिस्से 44 मुकाबलों में 85 विकेट आए हैं. यौन शोषण के आरोप लगने से पहले वह नेपाल टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. लामिछाने IPL का भी हिस्सा रहे हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड में शामिल थे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी ज्यादा है LED स्टम्प्स की कीमत