Sanjay Manjrekar on Virat Kohli RCB Captain: अन्य सभी टीमों की तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की रिटेंशन लिस्ट भी सामने आ गई है. आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन दिनों अटकलें हैं कि विराट दोबारा बेंगलुरु टीम की कप्तानी करना चाहते हैं. अब इस विषय पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दे डाला है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार संजय मांजरेकर ने कहा कि कप्तानी के भार का विराट के प्रदर्शन पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, "एक बार के लिए विराट कोहली के कद को अपने दिमाग से निकाल दीजिए और केवल उनके प्रदर्शन पर ध्यान दीजिए. एक बल्लेबाज और कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड की तुलना कीजिए. फिर आप ही हिसाब लगाइये कि विराट को कप्तान बनना चाहिए या नहीं. उन्होंने पिछले साल 150 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और पहले उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम हुआ करता था."
विराट कोहली पर भरोसा लेकिन...
संजय मांजरेकर का मानना है कि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे जैसे पहले हुए करते था. उन्होंने बताया, "क्या टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपनी छाप छोड़ सकते हैं. 95 प्रतिशत फैंस विराट को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं. जब आप कप्तान रहते उनके आंकड़ों को देखेंगे तो वो ज्यादा खास नहीं हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. मैं टी20 क्रिकेट में विराट को एक महान खिलाड़ी नहीं मानता क्योंकि वो अब वैसे क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं जैसे 7-8 साल पहले खेला करते थे."
विराट कोहली ने अपना पूरा आईपीएल करियर RCB को समर्पित किया है. इस टीम के लिए उन्होंने अब तक 252 मैच खेलेते हुए 8,004 रन बना लिए हैं. उनका औसत 38.67 का रहा है, इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 55 फिफ्टी भी लगाई हैं. विराट को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: