केएल राहुल से पहले एमएस धोनी को भी परेशान कर चुके हैं संजीव गोयनका; कप्तानी से कर दिया था बर्खास्त
IPL 2024: संजीव गोयनका इन दिनों केएल राहुल पर गुस्सा करने के कारण सुर्खियों में हैं. वो एमएस धोनी के लिए भी परेशानी खड़ी कर चुके हैं. संजीव ने धोनी को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया था.
![केएल राहुल से पहले एमएस धोनी को भी परेशान कर चुके हैं संजीव गोयनका; कप्तानी से कर दिया था बर्खास्त sanjiv goenka sacked ms dhoni as captain rising pune supergiants in 2017 kl rahul sanjiv goenka ipl 2024 केएल राहुल से पहले एमएस धोनी को भी परेशान कर चुके हैं संजीव गोयनका; कप्तानी से कर दिया था बर्खास्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/42b5ef2f9a89ed00f10bfedef15705921715350819847975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को इन दिनों आलोचकों ने आड़े हाथों लिया हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों LSG की 10 विकेट से हार के कारण संजीव को केएल राहुल पर गुस्सा निकालते हुए देखा गया था. मगर ये पहला मौका नहीं है जब संजीव गोयनका ने अपनी टीम के कप्तान पर गुस्सा निकाला है. ये बात है 2016 और 2017 के दौर की जब CSK और RR को मैच फिक्सिंग के कारण आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसे में उनकी जगह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) और गुजरात लायंस (GL) फ्रैंचाइज़ी ने ले ली थी.
संजीव गोयनका ने धोनी को कप्तानी से हटाया
आईपीएल 2016 से पूर्व एमएस धोनी दो बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके थे. मगर 2016 का सीजन राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए बहुत खराब रहा. RPS लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में से केवल 5 मौकों पर विजयी रही थी. टीम ने प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर फिनिश किया था. सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण संजीव गोयनका और मैनेजमेंट के अन्य सदस्यों ने मिलकर धोनी को कप्तानी से हटा दिया था.
गोयनका ने उस वक्त अपनी स्टेटमेंट में कहा था, "एमएस धोनी ने कप्तानी नहीं छोड़ी है बल्कि हमने स्टीव स्मिथ को अगले सीजन के लिए कप्तान घोषित किया है. सच कहूं तो पिछला सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा था और हम एक एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंप कर दसवें सीजन के लिए टीम को नई शुरुआत देना चाहते थे.
संजीव गोयनका के भाई ने बढ़ाया विवाद
एमएस धोनी को कप्तानी से हटाए जाने से फैंस जरा भी खुश नहीं थे. इस मामले ने ज्यादा तूल तब पकड़ लिया जब संजीव गोयनका के भाई, हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक विवादित पोस्ट कर दिया था. हर्ष ने 2017 सीजन में RPS vs MI मैच के दौरान अपने पोस्ट में लिखा था कि स्मिथ ने साबित कर दिया है कि जंगल का असली राजा कौन है. स्मिथ अब धोनी से बेहतर कप्तान साबित हो रहे हैं. हर्ष ने यह भी कहा कि स्मिथ को कप्तान बनाकर उन्होंने अच्छा निर्णय लिया.
साक्षी धोनी ने किया था कटाक्ष
बता दें कि हर्ष गोयनका जिस मैच का जिक्र कर रहे थे, उस लो-स्कोरिंग मैच में स्मिथ ने अहम फिफ्टी लगाई थी. मगर उस मैच में मुंबई ने रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले के कुछ दिन बाद एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर CSK की जर्सी पहन कर तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा कि कर्म का फल ऐसा ही होता है.
यह भी पढ़ें:
IPL के बीच विराट-अनुष्का की लगी लॉटरी! 4 साल पुराने इन्वेस्टमेंट से हुआ 271 प्रतिशत फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)