Sanju Samson: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. हालांकि, फिलहाल यह रिकार्ड अंजिक्य रहाणे के नाम है, लेकिन संजू सैमसन अंजिक्य रहाणे के रिकार्ड से महज 2 रन दूर हैं.
संजू सैमसन के पास अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ने का मौका
पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन बनाते ही संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बहरहाल, इस लिस्ट में फिलहाल अंजिक्य रहाणे टॉप पर हैं. अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3098 रन बनाए हैं. वह आईपीएल 2011 से आईपीएल 2019 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे. जबकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 3096 रन बनाए हैं. संजू सैमसन आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने थे. अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया. वहीं, संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में 2 शतक लगा चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन के बाद शेन वॉटसन का नंबर है. शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2474 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में जोस बटलर, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. बहरहाल, आज राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी. वहीं, इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की.
ये भी पढ़ें-