RR vs PBKS: पंजाब से हार के बाद संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी को सराहा, तारीफ में कही यह खास बात
Dhruv Jurel: IPL में बुधवार रात को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स अपने बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी की बदौलत जीत के लगभग करीब पहुंच गई थी.
![RR vs PBKS: पंजाब से हार के बाद संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी को सराहा, तारीफ में कही यह खास बात Sanju Samson on Rajasthan Royals Impact player Dhruv Jurel knock against Punjab Kings in RR vs PBKS IPL 2023 Match RR vs PBKS: पंजाब से हार के बाद संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी को सराहा, तारीफ में कही यह खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/6ed7aac198627df9159f71f905b849cf1680746627311300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson on Dhruv Jurel: IPL में बीती रात (5 अप्रैल) हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने पंजाब किंग्स की सांसें अटका दी थी. राजस्थान रॉयल्स एक वक्त 15 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और उसे जीत के लिए 30 गेंद पर 74 रन की दरकार थी. यहां से राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पंजाब के मुंह से जीत लगभग छीन ही ली थी, लेकिन अंतिम गेंदों में मैच फिर पलटा और पंजाब किंग्स 5 रन से यह मैच जीतने में सफल रही.
इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जब ध्रुव जुरेल की विस्फोटक पारी से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने अपनी टीम के इस युवा धाकड़ बल्लेबाज की जमकर सराहना की. सैमसन ने कहा, 'उनकी पारी वाकई खुश कर देने वाली थी. वह पिछले दो सीजन से हमारे साथ हैं. उनके इस दमदार प्रदर्शन के पीछे बहुत सारी मेहनत छिपी हुई है. हम सभी उनके लिए बेहद खुश हैं.'
सैमसन ने कहा, 'जब IPL शुरू होने वाला होता है तो उससे पहले एक हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप रखा जाता है पर ये कुछ खिलाड़ी पांच हफ्तों से हमारी अकेडमी में कड़ी मेहनत कर रहे थे. IPL शुरू होने के पहले इन्होंने हजारों गेंदें खेली हैं. हम उनके (जुरेल) जैसा खिलाड़ी अपनी टीम में पाकर खुश हैं.'
दबाव के बीच जुरेल की धमाकेदार पारी
ध्रुव जुरेल जब पिच पर आए थे तो राजस्थान की टीम को 30 गेंद पर 74 रन की दरकार थी. यहां से जुरेल ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रन जड़े. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जमाए. शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर उन्होंने 27 गेंद पर 62 रन की विस्फोटक साझेदारी कर राजस्थान को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया था. हालांकि जब 4 गेंद पर 13 रन की दरकार थी, तभी हेटमायर रन आउट हुए और राजस्थान के हाथ से मैच फिसल गया.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)