IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन, अंजिक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
IPL 2023 Sanju Samson: संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है.
![IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन, अंजिक्य रहाणे को छोड़ा पीछे Sanju Samson overtakes Ajinkya Rahane Become Rajasthan Royals highest run-getter IPL RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन, अंजिक्य रहाणे को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/0b8d4f17ed2f0ab80bbc6f6357804da21680717629445428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकार्ड अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नाम दर्ज था, लेकिन अब संजू सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
संजू सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ा
संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन रन बनाते ही रिकार्ड अपने नाम कर लिया. इस पारी से पहले तक संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 3096 रन बनाए थे. संजू सैमसन आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने थे. जबकि अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3098 रन बनाए. वह आईपीएल 2011 से आईपीएल 2019 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे. अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया. वहीं, संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में 2 शतक लगा चुके हैं.
अब दूसरे नंबर पर खिसके अंजिक्य रहाणे
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन के बाद शेन वॉटसन का नंबर है. शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2474 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में जोस बटलर, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन अब टॉप पर संजू सैमसन काबिज हो गए हैं. जबकि अंजिक्य रहाणे दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)