RR Vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो रन से जीत मिली. इस जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के चलते संजू सैमसन को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 14 में स्लो ओवर रेट के मद्देनज़र बेहद कड़े फैसले लिए हैं. बीसीसीआई ने अप्रैल में ही साफ कर दिया था कि जिस भी टीम की ओवर रेट स्लो रहेगी उसे भारी कीमत चुकानी होगी. 12 लाख का जुर्माना झेलने के बाद भी संजू सैमसन को राहत नहीं मिलने वाली है.
जुर्माने के साथ ही स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने वाले कप्तान को एक से दो मैच का बैन भी झेलना पड़ सकता है. अगर संजू सैमसन दोबारा स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके तहत उन पर कम से कम एक मैच का बैन लग सकता है.
पिछले सीजन में देरी से खत्म हो रहे थे मुकाबले
आईपीएल 13 के दौरान कई मुकाबले बेहद देरी से खत्म हुए. जब दिन में दो मैच खेले जाने होते हैं तब अगर मैच देरी से खत्म हो तो आयजकों और टेलीकास्ट राइट रखने वाले चैनल की मुश्किल काफी बढ़ जाती है. बीसीसीआई ने इसी बात का समाधान निकालने के लिए स्लो ओवर रेट को लेकर बेहद कड़े नियम लागू किए हैं.
संजू सैमसन हालांकि इस सीजन में 12 लाख रुपये का जुर्माना झेलने वाले अकेले कप्तान नहीं है. इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर की अगुवाई करने वाले इयोन मोर्गन पर भी 12-12 लाख रुपये जुर्माना लग चुका है.