Sanju Samson on Rajasthan Royals Defeat: IPL में रविवार (30 अप्रैल) रात को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी और यहां टिम डेविड ने शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर मैच खत्म कर दिया. इस रोमांचक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी टिम डेविड की बल्लेबाजी को अपनी हार का कारण बताया.


संजू ने कहा, 'जब टाइम आउट हुआ तो हम सूर्यकुमार यादव जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे निपटने का विचार कर रहे थे. हम सूर्या से निपट भी चुके थे लेकिन फिर टिम डेविड कुछ स्पेशल कर गए.' संजू ने इस दौरान औस को भी एक फैक्टर बताया. उन्होंने कहा, 'मैदान गीला था, हालांकि यह इतना गीला भी नहीं था. हमें इसकी उम्मीद थी और हमारे पास इस तरह की परिस्थिति का सामना करने का अच्छा अनुभव भी था.'


संजू सैमसन ने मैच हारने के बाद भी अपनी टीम के खेलने के अंदाज की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हम पिछले 9 मैचों से खेलते आ रहे हैं, फिर चाहे जीत हो या करीबी हार हो, यह बताता है कि हमारा खेल उच्च स्तर का है. हम जो नियंत्रण में आ सकता है, उस पर फोकस बनाए रखते हैं. हम इस तरह की कड़ी टक्कर देना जारी रखेंगे.'


यशस्वी के शतक को सराहा
संजू सैमसन ने यहां यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से जायसवाल हारी हुई टीम का हिस्सा रहे लेकिन मैं निजी तौर पर उनके लिए बेहद खुश हूं. मैं यशस्वी से कुछ खास करने की उम्मीद कर रहा था और उन्होंने वह कर दिखाया. पिछले मैच में भी उन्होंने 70 बनाए थे, हमें लगा था कि उनका शतक नजदीक ही है.' बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 62 गेंद पर 124 रन की लाजवाब पारी खेली.


IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर ने ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. यह IPL इतिहास का चौथा सबसे बड़ा सफल चेज़ रहा.


यह भी पढ़ें...


PBKS vs LSG: क्या निकोलस पूरन को मिल गई दाल मखनी? मैच से पहले अर्शदीप के साथ हुई थी मजेदार डील; देखें वीडियो