Rajasthan Royals captain: आईपीएल 2022 को अपने फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इस बार खिताबी मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. क्वालीफायर 1 में गुजरात ने राजस्थान (Rajasthan Royals) को हराया था तो वहीं क्वालीफायर 2 में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी. अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार 29 मई को खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि जब 2008 में राजस्थान फाइनल मुकाबला जीती थी तो वह क्या कर रहे थे.
फाइनल के समय क्या कर रहे थे संजू
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 14 साल बाद फिर से आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले राजस्थान आईपीएल के पहले सीजन (IPL 2008) में फाइनल में पहुंची थी. 2008 में राजस्थान की कमान दिवंगत शेन वॉर्न के हाथों में थी. वर्तमान में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (RR Captain Sanju Samson) ने आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश करने के बाद बताया कि वह आईपीएल 2008 के फाइनल के समय केरल के लिए अंडर-16 खेल रहे थे. उन्होंने बताया, "मैं तब केरल में कहीं अंडर-16 का फाइनल खेल रहा था, जब मैंने शेन वॉर्न और सोहेल तनवीर को राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2008 का फाइनल जीतते देखा था."
वॉर्न को श्रद्धांजलि देना चाहेंगे
सैमसन ने कहा, हमें IPL में कमबैक की आदत है. ये एक लंबा टूर्नामेंट है तो उतार-चढ़ाव होंगे. पहली इनिंग में विकेट तेज गेंदबाजों के लिए थी. पिच पर उछाल होने से स्पिनर्स के लिए भी मदद थी. लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. वहीं सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा, मैं टूर्नामेंट में इतनी उम्मीदें लेकर नहीं उतरा था. ऐसे में आज खुशी है कि हम फाइनल में पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट के बीच में मैं थोड़ा दबाव में था, लेकिन कोलकाता पहुंचने पर सब ठीक था. अब मैं ये सोचकर रोमांचित हूं कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग का फाइनल खेलने वाला हूं. हम फाइनल मुकाबला अपने पहले कप्तान शेन वॉर्न के लिए जीतना चाहते हैं. अगर हम ऐसा करते हैं तो ये एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये भी पढ़ें...