IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान भले ही निर्णायक मुकाबले में हार गई हो पर शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की जमकर तारीफ हो रही है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अच्छा खेल खेला और आईपीएल 2022 की रनरअप रही. राजस्थान के इस शानदार प्रदर्शन पर टीम के कप्तान संजू सैमसन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए वह ब्रॉडकास्टर के मजे लेती हुई नजर आईं. संजू की वाइफ चारूलता का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
सैमसन की पत्नी चारुलता ने फाइनल से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की, यह फोटो आईपीएल शुरू होने से पहले की है. दरअसल ये स्क्रीनशॉट क्रिकेटर्स की आईपीएल ट्रॉफी रेस के लिए था, जिसमें सभी अधिकतर कप्तानों और खिलाड़ियों के स्केच बने थे. इसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे आगे रखा गया था और अन्य टीमों को पीछे. आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. चारुलता ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ये एनिमेटेड वीडियो देखो, जो आईपीएल के पहले दिन आई थी जिसमें ट्रॉफी की रेस के लिए टीमों को दिखाया गया, मैं हैरान हूं कि वहां कोई पिंक जर्सी में क्यों नहीं है.




ये भी पढ़ें...


IPL 2022 में आशीष नेहरा ने तोड़ डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वह कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया


Deepak Chahar Wedding: 1 जून को जया संग फेरे लेंगे दीपक चाहर, 'स्विंग के किंग' की बारात की प्रैक्टिस शुरू