IPL 2022: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच जारी है. मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) अगर जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इस बीच मैच देखने पहुंची सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी काफी सुर्खियां बटोर रही है.


इंस्टाग्राम पर सारा के हैं 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर


दरअसल, सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. इस वीडियो में सारा मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम जा रही है. वीडियो में सारा मुंबई इंडियंस (MI) की जर्सी में दिख रही है. गौरतलब है कि सारा मुंबई इंडियंस (MI) के पिछले कई मैचों में नजर आ चुकी है. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सारा तेंदुलकर जल्द बॉलीवुड में हाथ आजमा सकती है. सारा की एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है.


अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह


वहीं, इस मैच में सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. दरअसल, मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रूपए में खरीदा था. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर पिछले सीजन भी मुंबई इंडियंस (MI) के साथ थे. लेकिन अब तक अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है.


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 160 रनों का लक्ष्य, पॉवेल ने किया शानदार प्रदर्शन


MI vs DC Live: मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित 2 रन बनाकर हुए आउट