IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में कई बड़े धमाके देखने को मिल सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में जाते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश होती दिख सकती है, जिन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था.
1- सरफराज खान
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान इस लिस्ट में शायद अव्वल नंबर पर रहने के हकदार हैं. 2024 के आईपीएल में सरफराज 20 लाख की बेस प्राइज पर आए थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि इस बार यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उम्मीद की जा रही है कि उन पर पैसों की बरसात होगी.
2- स्टीव स्मिथ
आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. ऐसी उम्मीद इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि स्मिथ ने अपनी कप्तानी में 2024 के मेजर लीग टी20 में वॉशिंगटन फ्रीडम को चैंपियन बनाया था. कप्तानी के साथ-साथ स्मिथ ने बल्ले से भी धुआंधार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के 9 मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 56.00 की औसत 148.67 के स्ट्राइक रेट से 336 रन स्कोर किए थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज रहे थे.
3- जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को भी आईपीएल 2024 में कोई खरीदार नहीं मिला था. वह 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आए थे. हालांकि इस बार उन पर पैसों की बरसात होनी की उम्मीद जताई जा रही है.
4- तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी को भी आईपीएल 2024 में किसी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया था. उनकी बेस प्राइज 50 लाख रुपये थी. हालांकि इस बार उनकी अच्छी बोली लग सकती है.
ये भी पढ़ें...